एक जून से होंगे ये बड़े बदलाव,आपको मिल सकता है डूबा पैसा,लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना होगा महंगा

New Changes From June : एक जून से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कीमतें बढ़ जाएंगी। भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि को संशोधित कर 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले यह राशि 15,000 रुपये प्रति kWh थी।

एक जून से ऐसे होगा आप पर असर

New Changes From June : फिर से नया महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में एक जून से कई ऐसी चीजें बदलेंगी, जो आपकी जेब पर असर डालेंगी। इसमें बैंकों के अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposit) को लेकर शुरू होने वाले अभियान से लेकर, इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस की कीमतों से लेकर कई अहम चीजों में बदलाव होगा। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि एक जून से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

‘100 Days 100 Pays’ कैंपन होगा शुरू

संबंधित खबरें

बैंकों में बिना दावे वाले डिपॉजिट्स के वारिस को खोजने के लिए एक जून से आरबीआई 100 Days 100 Pays अभियान चलाएगा। इसके तहत इससे देश के प्रत्येक जिले में 100 दिनों के भीतर बैंक के टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स (Unclaimed Deposits) रकम का पता लगाया जाएगा और उसका निपटान किया जाएगा। मैच्योरिटी के 10 साल बाद तक रकम का कोई वारिस नहीं तो रकम अनक्लेम्ड के तौर पर अलग खाते में चली जाती है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने बिना दावे वाले करीब 35,000 करोड़ रुपये की रकम रिजर्व बैंक को ट्रांसफर की थी। जो कि ये बिना10.24 करोड़ अकाउंट्स में पड़े हुए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed