Income Tax ई-फाइलिंग पोर्टल में जोड़ा गया नया फीचर, आसानी से मिलेगी कई जानकारी
Income Tax Portal New Feature: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नया फीचर जोड़ा है। इससे टैक्सपेयर्स के लिए पेंडिंग टैक्स कार्यवाही को ट्रैक करने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नया फीचर (तस्वीर-Canva)
Income Tax Portal New Feature: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए पेंडिंग टैक्स कार्यवाही को ट्रैक करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नई फीचर शुरू की है। पोर्टल पर नया फीचर ई-कार्यवाही (e-Proceeding) नाम से है। यह फीचर टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी विभिन्न नोटिस, लेटर्स और सूचनाओं के जरिये नेविगेट करने की अनुमति देगा। इससे टैक्सपेयर्स पर अनुपालन बोझ कम हो जाएगा और इनकम टैक्स ऑफिस आने-जाने की जरुरत भी खत्म हो जाएगी।
'e-Proceeding' टैब के जरिये रजिस्टर्ड यूजर्स मूल्यांकन अधिकारियों, सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) या किसी अन्य इनकम टैक्स ऑथरिटी द्वारा जारी किए गए विभिन्न नोटिस और संचार को देख और जवाब देने में सक्षम होंगे। इनमें धारा 139(9) के तहत दोषपूर्ण नोटिस, सेक्शन 245 के तहत सूचनाएं, सेक्शन 143(1)(ए) के तहत प्रथम दृष्टया समायोजन और सेक्शन 154 के तहत स्वत: संज्ञान सुधार शामिल हैं। इस प्रक्रिया के लिए यूजर्स को अपने क्रेडेंशियल के साथ ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
कैसे होगा लॉग इन, जानें प्रक्रिया
- यूजर्स को अपने क्रेडेंशियल्स के साथ ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
- फिर' पेंडिंग एक्शन' (Pending Actions) सेक्शन तक पहुंचे।
- फिर 'e-Proceeding' पर जा सकते हैं।
- फिर यूजर्स यह चुन सकते हैं कि वे व्यक्ति के रूप में जवाब दे रहे हैं या अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में।
किन-किन चीजों की पड़ेगी जरुरत
- यूजर्स को एक एक्टिव पैन कार्ड होना चाहिए।
- एक वैध यूजर आईडी होनी चाहिए।
- ई-फाइलिंग पोर्टल के लिए पासवर्ड।
- इनकम टैक्स से प्राप्त संबंधित नोटिस, सूचना या लेटर।
- अधिकृत प्रतिनिधियों को टैक्सपैयर्स की ओर से काम करने के लिए प्राधिकृत होने की जरूरत हो सकती है।
- कुछ मामलों में एक एक्टिव टैन (TAN) की भी जरुरत हो सकती है।
वे पेंडिंग कार्रवाई सेक्शन तक पहुंच सकते हैं और 'e-Proceedings' पर नेविगेट कर सकते हैं। यूजर इसके आधार पर उचित विकल्प का चयन कर सकते हैं कि वे व्यक्तिगत या अधिकृत प्रतिनिधियों के रूप में जवाब दे रहे हैं या नहीं। इस सर्विस का उपयोग करने के लिए यूजर्स को एक एक्टिव पैन, एक वैध यूजर आईडी और ई-फाइलिंग पोर्टल के लिए पासवर्ड और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से संबंधित नोटिस, सूचना या पत्र की जरुरत होती है। इसके अतिरिक्त, टैक्सपेयर की ओर से कार्य करने के लिए अधिकृत प्रतिनिधियों को अधिकृत करने की जरुरत हो सकती है और कुछ मामलों में एक एक्टिव TAN की जरुरत हो सकती है। इनकम टैक्स का यह नया फीचर निश्चित रूप से टैक्सपेयर्स के लिए राहत हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
इस शहर में प्रॉपर्टी बिक्री में 11% की गिरावट, रियल स्टेट डाउन होने से बढ़ी टेंशन; इतने राजस्व का घाटा
पाकिस्तान में बनेगा मेडिकल सिटी, चीन ताक रहा इन्वेस्टमेंट का मौका
इस साल UPI से हुए 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited