जून महीने में 10 लाख से ज्यादा नये लोगों को मिली नौकरी, महिलाओं और युवाओं ने मारी बाजी

EPFO First-Time Workers Job Data: आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 2.8 लाख पहली बार महिला सदस्य ईपीएफओ में शामिल हुईं। फॉर्मल सेक्टर में शामिल होने वाली नई महिला सदस्यों का प्रतिशत पिछले 11 महीनों में सबसे अधिक रहा।

जून महीने में 10 लाख से ज्यादा नये लोगों को मिली नौकरी

मुख्य बातें
  • जून में EPFO से जुड़े 11 लाख लोग
  • मई में 9.2 लाख रही संख्या
  • युवाओं की हिस्सेदारी रही 57.87 फीसदी

EPFO First-Time Workers Job Data: औपचारिक क्षेत्र में जॉब क्रिएशन (नई नौकरी जनरेट) में जून में तेजी देखी गई। जून में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में पहली बार प्रवेश करने वालों की संख्या बढ़कर 11 लाख हो गई, जो अगस्त 2022 के बाद सबसे अधिक रही यानी जून 2023 तक बीते 9 महीनों में सबसे अधिक। उससे पहले मई में 9.2 लाख कर्मचारी पहली बार ईपीएफ में शामिल हुए थे। ईपीएफ में पहली बार एंट्री करने वालों का मतलब है कि इन लोगों ने पहली बार नौकरी शुरू की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पहली बार नौकरी शुरू करने वाली महिलाएं

संबंधित खबरें
End Of Feed