सस्ती होम लोन स्कीम को कैबिनेट की मुहर जल्द, 50 लाख तक कर्ज लेना हो जाएगा आसान
New Home Loan Scheme Approval Soon: रिपोर्ट के अनुसार व्यय वित्त समिति (EFC) ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अब नई स्कीम को कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा, जहां इसे मंजूरी मिल सकती है।
घरे खरीदने के लिए नई सौगात जल्द
New Home Loan Scheme Approval Soon: मोदी सरकार जल्द ही सस्ती होम लोन स्कीम का रास्ता साफ कर सकती है। शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए होम लोन पर सब्सिडी योजना को कैबिनेट मंजूरी की तैयारी है। योजना के तहत 50 लाख रुपये तक के होम लोन सब्सिडी पर मिल सकते हैं। इसके तहत सरकार लोन राशि पर प्रति वर्ष 3 से 6 फीसदी की ब्याज दे सकती है। अगर योजना की मंजूरी मिल जाती है तो इसका सीधा फायदा 25 लाख होम लोन कस्टमर को मिल सकता है।संबंधित खबरें
एक कदम आगे बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार व्यय वित्त समिति (EFC) ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अब नई स्कीम को कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा, जहां इसे मंजूरी मिल सकती है। इसके पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा था कि केंद्र सरकार जल्द ही होम लोन पर ब्याज सब्सिडी योजना की शुरुआत करेगी। हम इसे अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं। ऐसी संभावना है कि सरकार छह फीसदी तक ब्याज सब्सिडी दे सकती है। योजना की कुल लागत करीब 60,000 करोड़ रुपये होगी और यह पांच वर्षों तक चलेगी। संबंधित खबरें
20 साल तक के लोन पर फायदा
रिपोर्ट के अनुसार सब्सिडी का फायदा 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये तक के होम लोन पर मिल सकता है। इसके तहत प्रति वर्ष 3 से 6 फीसदी की ब्याज छूट मिल सकती है। और ब्याज की रकम केंद्र सरकार चुकाएगी। यह योजना मौजूदा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और ग्रामीण आवास योजना से अलग होगी। और इसका सबसे ज्यादा फायदा मिडिल क्लास को मिलने की संभावना है। बीते 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस भाषण में योजना का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार एक नई आवासीय योजना लाएगी जिससे उन परिवारों को लाभ होगा जो शहरों में किराए के घरों, झुग्गी-झोपड़ियों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited