ये है दुनिया की सबसे महंगी संसद, भारत से 36 गुना हुआ है ज्यादा खर्च
New Indian Parliament Cost Camparison: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का उद्घाटन कर दिया है। नई संसद को बनाने में 971 करोड़ रुपये का खर्च किया गया है। स्ट्रेलिया की संसद है, जिसे बनाने में 34,677 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
ऑस्ट्रेलिया की संसद- द कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट
New Indian Parliament Cost Camparison: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का उद्घाटन कर दिया है। नई संसद को बनाने में 971 करोड़ रुपये का खर्च किया गया है। यह रकम भले ही आपको बहुत ज्यादा लग रही हो पर दुनिया में ऐसी कई संसद हैं जिनके सामने भारत की संसद को बनाने का खर्च बौना हो जाता है। इन्ही में एक ऑस्ट्रेलिया की संसद है, जिसे बनाने में 34,677 करोड़ रुपये का खर्च आया है। चलिए आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की संसद के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- दुनिया के टॉप CEO भारत में करना चाहते हैं निवेश, चीन से बनाई दूरी; सर्वे में खुलासा
संबंधित खबरें
ऑस्ट्रेलिया की संसद- द कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट
ऑस्ट्रेलिया की संसद कैनबरा शहर में मौजूद है और 59 एकड़ में फैली हुई है इसमें 4500 कमरे हैं। ऑस्ट्रेलियाई संसद भारत की नई संसद की तरह ही दुनिया से नए पार्लियामेंट हाउसेस में शामिल है। इसका निर्माण 1981 में शुरू हुआ और 1988 में ये इमारत पूरी तरह बनकर तैयार हुई।
गौर करने वाली बात ये है कि इसका डिजाइन एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के जरिए चुना गया था। ऑस्ट्रेलियाई संसद, कैनबरा 4.2 बिलियन डॉलर (करीब 34,677 करोड़ रुपये) की लागत से तैयार हुई है।
ऑस्ट्रेलिया का संसद भवन 1988 में एक बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक में बनकर तैयार हुआ था। आज के पैसे में जो 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है। इमारत में 4,700 कमरे हैं और इनमें सौर ऊर्जा से रोशनी होती है।
भारत की संसद
बात भारत की नई संसद की जिसे तीन साल के अंदर करीब 971 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। ये इमारत दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक से लैस है। साढ़े नौ एकड़ में फैली है और आने वाली सदियों की जरूरत के हिसाब से बनाई गई है।
अभी लोकसभा में 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। नई लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है। अभी राज्यसभा में 280 की सीटिंग कैपेसिटी है। नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे। लोकसभा में इतनी जगह होगी कि दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकेंगे।
संसद के हर अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा है। कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाईटेक है। कमेटी मीटिंग के अलग-अलग कमरों में हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं। कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited