नए निवेश से बिहार की इमेज बदलने की तैयारी, इन 4 सेक्टर पर नीतीश का फोकस
Bihar Investors Meet: नीतीश सरकार बिहार की इमेज बदलने की तैयारी कर रही है। सरकार राज्य में आर्थिक वृद्धि और विकास तलाश रही है। कपड़ा और चमड़ा, फूड प्रोसेसिंग, आईटी और ईएसडीएम और सामान्य मैन्यूफैक्चरिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए बिहार सरकार ने निवेशकों से चर्चा की।
बिहार सरकार ने आईटी कंपनियों के लिए 15 साल की किराये पर देने के लिए इंडस्ट्रियल शेड बनाए हैं।
Bihar Investors Meet: नीतीश सरकार बिहार की इमेज बदलने की तैयारी कर रही है। सरकार राज्य में आर्थिक वृद्धि और विकास तलाश रही है। कपड़ा और चमड़ा, फूड प्रोसेसिंग, आईटी और ईएसडीएम और सामान्य मैन्यूफैक्चरिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए बिहार सरकार ने निवेशकों से चर्चा की। इसके लिए नई दिल्ली में निवेशक मीटिंग का आयोजन किया गया। बिहार सरकार राज्य में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए मार्केट, रॉ मेटेरियल, इंफ्रास्ट्रक्चर और सब्सिडी जैसे फायदे देगी।
इन 4 सेक्टरो को मिलेगी सबसे ज्यादा प्राथमिकता
इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य चार प्रमुख सेक्टर और बिहार में निवेश क्षमता को बढ़ाना था। जिसमें कपड़ा और चमड़ा, फूड प्रोसेसिंग, आईटी और ईएसडीएम और सामान्य मैन्यूफैक्चरिंग शामिल हैं। मीटिंग में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने बताया कि सरकार ने आईटी कंपनियों के लिए 15 साल की किराये पर देने के लिए इंडस्ट्रियल शेड बनाए हैं। उनका कहना है कि बिहार के बाजारों में ग्राहको के खरीदने की क्षमता बढ़ी है।
निवेशक मीटिंग में बिहार सरकार में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा, "बिहार उद्योग राज्य में एक संपन्न औद्योगिक परिदृश्य है। यह इन्वेस्टर मीट के इंडस्ट्री लीडर्स, इन्वेस्टर्स और सरकारी अधिकारियों को एक मंच में लाने का काम करता है। हम व्यापार वृद्धि के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें विश्वास है कि इस मीटिंग से कई लाभकारी साझेदारियां सामने आएंगी।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited