New Rules: नए साल से बदल जाएंगे टैक्स, सिलेंडर, इंश्योरेंस, आदि से जुड़े 6 बड़े नियम, फटाफट जान लें

New Rules From 1 January 2023: दिसंबर का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। नए साल (New Year 2023) यानी जनवरी 2023 से भारत में बहुत कुछ बदलने वाला है।

new rules

New Rules: नए साल से बदलेंगे 6 बड़े नियम, फटाफट जान लें

New Rules From 1 January 2023: कुछ ही दिनों में नव वर्ष 2023 (New Year 2023) शुरू हो जाएगा। नए साल की आपको अभी से तैयारियां कर लेनी चाहिए। आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि अगर इनका नजरअंदाज किया, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। सरकार के नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होता है। आइए उन नियमों के बारे में जानते हैं जो नए साल से बदलने वाले हैं और आपके लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

बढ़ सकता है आपका इंश्योरेंस प्रीमियम

देश में लगभग हर व्यक्ति के पास इंश्योरेंस है। मेडिकल इमरजेंसी के समय में आपको किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए हर कोई हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) लेता है। इंश्योरेंस कई तरह की होती हैं। लाइफ इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस, आदि। इनके लिए आपको हर साल किसी को प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। पॉलिसी के शर्तों के अनुसार ये राशि अलग- अलग हो सकती है। अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि साल 2023 से इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ सकता है। जी हां, ऐसा माना जा रहा है कि IRDAI वाहनों के इस्तेमाल के आधार पर बीमा प्रीमियम को लेकर नए नियम लाने पर विचार कर रही है।

बिलेटिड या रिवाइज्ड आईटीआर

इससे पहले कि आप न्यू ईयर फेस्टिव मोड में आएं, यह सुनिश्चित कर लें कि आपके इनकम टैक्स से जुड़े सभी काम खत्म हो गए हैं। 31 दिसंबर 2022 वित्त वर्ष 2021-22 (असेसमेंट ईयर 2022-23) के लिए विलंबित (Belated ITR) और संशोधित आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारी है।

CNG-PNG की कीमत

ज्यादातर समय में ऐसा देखा जाता है कि महीने की पहली तारीख या पहले हफ्ते में ही सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमत में बदलाव होता है। जनवरी से इनकी कीमत बढ़ भी सकती है और कम भी हो सकती है। आपको दोनों स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।

गैस सिलेंडर के दाम

सीएनजी और पीएनजी की तरह ही सरकार हर महीने की पहली तारीख को 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर और 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमत बदलती है। आपको महंगाई का झटका लग सकता है। लेकिन अगर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इसकी कीमत कम की, तो यह आपके लिए राहत भरी खबर होगी।

इलेक्ट्रॉनिक बिल

अगर आप 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करते हैं, तो कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक जनवरी 2023 से आपके लिए ई इनवॉयसिंग यानी इलेक्ट्रानिक बिल (E Invoicing) निकालना जरूरी होगा। मालूम हो कि पहले व्यवसायों के लिए यह सीमा 20 करोड़ रुपये थी। ऐसे में आपके लिए E Bill के नियम बदल सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि इससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी। साथ ही फर्जी बिल के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने पर भी रोक लगेगी।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

अगर आपकी गाड़ी में अब तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है तो जल्दी करें। High Security Registration Plate को फटाफट लगवा लें। माना जा रहा है कि अगर सरकार ने इसे लगवाने की आखिरी तारीख आगे नहीं बढ़ाई, तो आपको 5,000 रुपये तक का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited