Rules Change From December: सिम कार्ड और HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से लेकर गैस सिलेंडर तक, 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम

New Rules From 1st December 2023: दिसंबर में होने वाले बदलाव में क्रेडिट कार्ड, सिम कार्ड और सिलेंडर के दाम से संबधित है। वहीं जबकि, डीमैट नॉमिनेशन डिपॉजिट करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2023 तक बढ़ा दी गई गई है।

रसोई गैस की कीमतों और HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम के बदलाव हो सकते हैं।

New Rules From 1st December 2023: दिसंबर महीने में कई नियमों में बदलाव देखने को मिलने वाला है। जिनमें सिम कार्ड के नियम से लेकर रसोई गैस की कीमतों और HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम के बदलाव हो सकते हैं। यहां हम आपको 1 दिसंबर से होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

HDFC Bank के कार्ड पर नियम

HDFC Bank ने अपने Regalia क्रेडिट कार्ड के कुछ नियमों में बदलाव किया है। ये नियम कार्ड के लाउंज इस्तेमाल को लेकर है। अब कोई भी Regalia क्रेडिट कार्ड खर्च के आधार पर ही लाउंज एक्सेस कर पाएगा। हालांकि उसके लिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक कैलेंडर तिमाही (जनवरी-मार्च, अप्रैल-जून, जुलाई-सितंबर, अक्टूबर-दिसंबर) में 1 लाख रुपये या अधिक खर्च करना होगा। यानी, किसी तिमाही में एक लाख रुपये का ट्रांजेक्शन करके ही लाउंज का इस्तेमाल किया जा सकेगा। कस्टमर को स्मार्ट बाय पे और लाउंज बेनेफिट पेज पर जाकर लाउंज वाउचर का क्लेम लेना होगा। तभी वह इसका फायदा उठा पाएंगे। बैंक ने कहा कि जब कस्टमर खर्च के नियम को पूरा करेंगे, तभी वह कार्ड पर लाउंज एक्सेस को ले सकेंगे। एक तिमाही में 2 बार ही लाउंज बेनेफिट उठा पाएंगे। लाउंज एक्सेस के समय 2 रुपये ट्रांजेक्शन फीस ली जाएगी। मास्टरकार्ड ग्राहकों के कार्ड से 25 रुपये काट लिए जाएंगे लेकिन ये बाद में रिवर्स हो जाएगा।
End Of Feed