New SEBI Chief: 3 मार्च को नए SEBI चीफ संभाल सकते हैं पद, 28 फरवरी को पूरा हो रहा माधवी पुरी बुच का कार्यकाल

New SEBI Chief: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अगले चेयरपर्सन के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट मिल गई है। नए सेबी प्रमुख के सोमवार, 3 मार्च, 2025 को कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

New SEBI Chief

नए सेबी चीफ के नाम का ऐलान जल्द

मुख्य बातें
  • नए सेबी चीफ के नाम का ऐलान जल्द
  • 3 मार्च से संभाल सकते हैं पद
  • माधवी पुरी बुच की लेंगे जगह

New SEBI Chief: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अगले चेयरपर्सन के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट मिल गई है। नए सेबी प्रमुख के सोमवार, 3 मार्च, 2025 को कार्यभार संभालने की उम्मीद है। मौजूदा सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच का कार्यकाल इस शुक्रवार, 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है। उन्होंने 2 मार्च, 2022 को तीन साल के कार्यकाल के लिए पदभार संभाला और सेबी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं।

ये भी पढ़ें -

New India Cooperative Bank: न्यू इंडिया कॉपरेटिव बैंक के लाखों खाताधारकों के लिए राहत की खबर, 50% से ज्यादा जमाकर्ता निकाल सकेंगे पूरा पैसा

अजय त्यागी की ली थी जगह

बुच ने अजय त्यागी की जगह ली थी, जिन्होंने मार्च 2017 से फरवरी 2022 तक पांच साल तक सेबी के चेयरपर्सन का पद संभाला था। उनसे पहले, यू.के. सिन्हा ने छह साल तक पद संभाला था, जो सेबी के नेतृत्व में लगातार विस्तारित कार्यकाल को दर्शाता है।

कैसा रहा है बुच का सफर

अप्रैल 2017 में होल-टाइम मेंबर के रूप में सेबी में शामिल होने से पहले, बुच ने 1997 से 2009 तक आईसीआईसीआई बैंक में लीडरशिप की भूमिका निभाई और 2009 से 2011 तक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के सीईओ के रूप में काम किया। होल-टाइम सेबी सदस्य के रूप में उनके पांच साल के कार्यकाल के दौरान चेयरपर्सन के रूप में उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ।

बुच पर उठे सवाल

बुच के कार्यकाल में कई अहम रेगुलेटरी एक्शन लिए गए और रिफॉर्म किए गए, लेकिन उन्हें चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। एक संसदीय समिति ने एनएसई को-लोकेशन घोटाले को लेकर उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए। इसके अलावा, हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों ने भी जांच को और बढ़ा दिया।

इन मुद्दों के बावजूद, सरकार ने निर्णय लिया कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगी, जो कि अब 28 फरवरी को पूरा होने जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited