BSE Select IPO: आ गया नया स्टॉक्स इंडेक्स BSE Select IPO, जोमैटो-जियो फाइनेंशियल टॉप 10 शेयरों में शामिल
BSE Select IPO: एशिया इंडेक्स प्राइवेट ने सोमवार 18 नवंबर को कहा कि इस नए इंडेक्स का यूज ईटीएफ और इंडेक्स फंड जैसी पैसिव स्ट्रेटेजीज को चलाने के साथ-साथ देश के सभी प्रमुख क्षेत्रों में नई कंपनियों के परफॉर्मेंस का आकलन करने के लिए किया जा सकता है।
आ गया नया स्टॉक्स इंडेक्स
- आ गया नया स्टॉक्स इंडेक्स
- BSE Select IPO है नाम
- जोमैटो-जियो फाइनेंशियल इसके 10 शेयरों में शामिल
BSE Select IPO: शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए एक बड़ी खबर यह है कि बीएसई की सब्सिडियरी कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक नया इंडेक्स - बीएसई सेलेक्ट आईपीओ पेश किया। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह इंडेक्स एक्सचेंज पर नए लिस्टेड शेयरों के परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा, चाहे वे पब्लिक ऑफरिंग के जरिए पेश किए गए हों या स्पिन-ऑफ या डीमर्जर प्रोसेस के जरिए।
ये भी पढ़ें -
किसलिए होगा बीएसई सेलेक्ट आईपीओ का यूज
एशिया इंडेक्स प्राइवेट ने सोमवार 18 नवंबर को कहा कि इस नए इंडेक्स का यूज ईटीएफ और इंडेक्स फंड जैसी पैसिव स्ट्रेटेजीज को चलाने के साथ-साथ देश के सभी प्रमुख क्षेत्रों में नई कंपनियों के परफॉर्मेंस का आकलन करने के लिए किया जा सकता है।
बीएसई सेलेक्ट आईपीओ इंडेक्स का इस्तेमाल पीएमएस स्ट्रेटेजीज, एमएफ स्कीम और फंड पोर्टफोलियो की बेंचमार्किंग के लिए भी किया जा सकता है।
किस आधार पर चुने जाएंगे शेयर
इस लेटेस्ट इंडेक्स में वर्तमान में 50 स्टॉक हैं, जिनमें ज़ोमैटो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज टॉप 10 में शामिल हैं। बीएसई सेलेक्ट आईपीओ इंडेक्स में स्टॉक को कैसे शामिल किया जाएगा, इस पर एशिया इंडेक्स ने कहा कि यह 3 मानदंडों के आधार पर तय किया जाएगा - फुल मार्केट कैपिटलाइजेशन, लिक्विडिटी और तीन महीने की मिनिमम हिस्ट्री।
नए लॉन्च किए गए इंडेक्स में वेटेज के हिसाब से टॉप 10 स्टॉक में नीचे दिए गए शेयर शामिल हैं -
- मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड - 5.82%
- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड - 4.90%
- पीबी फिनटेक लिमिटेड - 4.87%
- ज़ोमैटो लिमिटेड - 4.82%
- मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड - 4.77%
- सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड - 4.35%
- इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) - 4.05%
- मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड - 3.79%
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) - 3.54%
- एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (नायका) - 3.53%
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक स्टॉक मार्केट इंडेक्स की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited