BSE Select IPO: आ गया नया स्टॉक्स इंडेक्स BSE Select IPO, जोमैटो-जियो फाइनेंशियल टॉप 10 शेयरों में शामिल

BSE Select IPO: एशिया इंडेक्स प्राइवेट ने सोमवार 18 नवंबर को कहा कि इस नए इंडेक्स का यूज ईटीएफ और इंडेक्स फंड जैसी पैसिव स्ट्रेटेजीज को चलाने के साथ-साथ देश के सभी प्रमुख क्षेत्रों में नई कंपनियों के परफॉर्मेंस का आकलन करने के लिए किया जा सकता है।

आ गया नया स्टॉक्स इंडेक्स

मुख्य बातें
  • आ गया नया स्टॉक्स इंडेक्स
  • BSE Select IPO है नाम
  • जोमैटो-जियो फाइनेंशियल इसके 10 शेयरों में शामिल

BSE Select IPO: शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए एक बड़ी खबर यह है कि बीएसई की सब्सिडियरी कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक नया इंडेक्स - बीएसई सेलेक्ट आईपीओ पेश किया। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह इंडेक्स एक्सचेंज पर नए लिस्टेड शेयरों के परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा, चाहे वे पब्लिक ऑफरिंग के जरिए पेश किए गए हों या स्पिन-ऑफ या डीमर्जर प्रोसेस के जरिए।

ये भी पढ़ें -

किसलिए होगा बीएसई सेलेक्ट आईपीओ का यूज

एशिया इंडेक्स प्राइवेट ने सोमवार 18 नवंबर को कहा कि इस नए इंडेक्स का यूज ईटीएफ और इंडेक्स फंड जैसी पैसिव स्ट्रेटेजीज को चलाने के साथ-साथ देश के सभी प्रमुख क्षेत्रों में नई कंपनियों के परफॉर्मेंस का आकलन करने के लिए किया जा सकता है।

End Of Feed