New Swan Multitech IPO: 11 जनवरी को खुलेगा न्यू स्वान मल्टीटेक IPO, ₹66 है प्राइस बैंड, जानें क्या चल रहा जीएमपी

New Swan Multitech IPO: निवेशक इस आईपीओ में 15 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड ₹62 से ₹66 के बीच तय किया गया है। नए स्वान मल्टीटेक आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है।

New Swan Multitech IPO

न्यू स्वान मल्टीटेक IPO।

New Swan Multitech IPO: शेयर बाजार में IPO के निवेश पर रुचि रखने वालों के लिए खास मौका है। दरअसल इस सप्ताह एक और IPO निवेश के लिए ओपन होगा। इस आईपीओ का नाम न्यू स्वान मल्टीटेक IPO है। यह 11 जनवरी को खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ में 15 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड ₹62 से ₹66 के बीच तय किया गया है। नए स्वान मल्टीटेक आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है। न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 50% शेयर रिजर्व किए गए हैं। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 35% शेयर रिजर्व किए गए हैं।

क्या करती है कंपनी

कंपनी ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स की एक डिटेल चेन पेश करती है, जिसमें इंजन हैंगर, फ्रंट कवर स्टे एलीमेंट, इंजन गार्ड प्लेट, रियर ब्रेक आर्म असेंबली, सेपरेटर ब्रीथर्स, केबल गाइड असेंबली, दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी ट्रे कंपोनेंट्स और कई अन्य जरूरी पार्ट्स होते हैं।

कैसी थी कंपनी की परफॉर्मेंस

कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, कंपनी के साथ काम करने वाली कंपनियो में सेन्सेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और जेबीएम ऑटो लिमिटेड शामिल हैं। 31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान, न्यू स्वान मल्टीटेक लिमिटेड के रेवेन्यू में 4.05% की वृद्धि हुई और टैक्स के बाद का प्रोफिट (PAT) में 173.15% की वृद्धि हुई थी।

क्या है GMP?

रिपोर्ट के मुताबिक न्यू स्वान मल्टीटेक IPO आज या ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹35 था। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹66 से 53% प्रीमियम पर कारोबार कर रह हैं। यानी इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 101 रुपये हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited