New Swan Multitech IPO: 11 जनवरी को खुलेगा न्यू स्वान मल्टीटेक IPO, ₹66 है प्राइस बैंड, जानें क्या चल रहा जीएमपी

New Swan Multitech IPO: निवेशक इस आईपीओ में 15 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड ₹62 से ₹66 के बीच तय किया गया है। नए स्वान मल्टीटेक आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है।

न्यू स्वान मल्टीटेक IPO।

New Swan Multitech IPO: शेयर बाजार में IPO के निवेश पर रुचि रखने वालों के लिए खास मौका है। दरअसल इस सप्ताह एक और IPO निवेश के लिए ओपन होगा। इस आईपीओ का नाम न्यू स्वान मल्टीटेक IPO है। यह 11 जनवरी को खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ में 15 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड ₹62 से ₹66 के बीच तय किया गया है। नए स्वान मल्टीटेक आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है। न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 50% शेयर रिजर्व किए गए हैं। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 35% शेयर रिजर्व किए गए हैं।

क्या करती है कंपनी

कंपनी ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स की एक डिटेल चेन पेश करती है, जिसमें इंजन हैंगर, फ्रंट कवर स्टे एलीमेंट, इंजन गार्ड प्लेट, रियर ब्रेक आर्म असेंबली, सेपरेटर ब्रीथर्स, केबल गाइड असेंबली, दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी ट्रे कंपोनेंट्स और कई अन्य जरूरी पार्ट्स होते हैं।

End Of Feed