Fruit And Vegetable Rates In Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई की नई लहर, प्याज-मिर्च 300 के पार, फलों का है ये हाल
Fruit And Vegetable Rates In Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई दर 32.39 फीसदी पर पहुंच गई। इसकी वजह से सब्जियों के दाम में आग लग गई है। प्याज और मिर्च 300 रुपए किलो से अधिक में बिक रहे हैं। जबकि शिमला मर्च 400 रुपए किलो हो गया है। फलों की बात करें तो दो गुने बढ़कर गए हैं। सेब 400 रुपए किलो मिल रहा है।
पाकिस्तान में फलों और सब्जियों के दाम बढ़े
Fruit And vegetable Rates In Pakistan: पाकिस्तान महंगाई दर 1.11 प्रतिशत बढ़ गई। पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) के मुताबिक देश में महंगाई दर 1.11 प्रतिशत बढ़कर 32.39 फीसदी पर पहुंच गई। सप्ताह के दौरान 14 वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई। पाकिस्तानी मीडिया द डॉन के मुताबिक पहले से ही भारी महंगाई की मार झेल रहे लोगों को महंगाई एक नई लहर का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मुनाफाखोरी प्रथाओं पर अंकुश लगाने के सरकार के कमजोर प्रयासों के बीच रमजान से पहले के दिनों में सब्जियों और फलों की कीमतें बढ़ गई हैं। प्याज की कीमत 150 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 300 रुपए तक पहुंच गई है, कुछ खुदरा विक्रेताओं ने 250 रुपए प्रति किलोग्राम पर थोड़ी राहत की ऑफर की है। मांग-आपूर्ति समीकरण को संतुलित करने के उद्देश्य से अफगानिस्तान और ईरान से प्याज आयात के बावजूद रमजान के भोजन में प्रमुख प्याज की कीमत में बढ़ोतरी के लिए मुख्य रूप से अनियंत्रित निर्यात को जिम्मेदार ठहराया गया है।
पाकिस्तान में सब्जियों के दाम
अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतों में भी इसी तरह की वृद्धि देखी गई है। रमजान में सबसे अधिक बिकने वाली चीज आलू की कीमत अब 80 रुपए प्रति किलोग्राम है जो पहले 50 रुपए थी। पत्तागोभी 80-100 रुपए से बढ़कर 150 रुपए प्रति किलो हो गई है, जबकि हरी मिर्च अब 200 रुपए से बढ़कर 320 रुपए प्रति किलो बिक रही है। शिमला मिर्च की कीमत दोगुनी होकर 400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, हालांकि पालक की दरें 80-100 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित हैं।
पाकिस्तान में फलों के दाम
फल के दाम आसमान छू रहे हैं। खरबूजे, सेब और केले की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। खरबूजा की कीमत अब 100-120 रुपए की तुलना में 150-200 रुपए है, जबकि हरे कुल्लू और लाल सुनहरे सेब अब 150 और 300 रुपए से बढ़कर 200-250 रुपए और 350-400 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं। छोटे आकार के केले 80 रुपए से बढ़कर 120 रुपए प्रति दर्जन हो गए हैं, जबकि उच्च गुणवत्ता वाले बड़े केले अब 200 रुपए प्रति दर्जन बिकते हैं, जो पहले 120-150 रुपये थे। अमरूद की खुदरा कीमत 150-200 रुपए प्रति किलो है जबकि इसकी थोक दर 110-120 रुपए प्रति किलोग्राम है।
द डॉन के मुताबकि सुपर हाईवे पर कराची फ्रेश फ्रूट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आगा कदीम ने कहा कि थोक बाजार में फलों की कीमत 30-40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। थोक मूल्य में उछाल के बाद उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाला केला 100 रुपये प्रति दर्जन पर उपलब्ध है जबकि खरबूजा और तरबूज की कीमत क्रमशः 80-90 रुपए और 120-130 रुपए प्रति किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि हरे और लाल सेब की औसत कीमतें 120 रुपए और 180 रुपए प्रति किलोग्राम हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited