सरकार ने दे दिया न्यू ईयर गिफ्ट, नए साल से इन लोगों की बढ़ गई पेंशन, छात्रों को फ्री में मिलेगा टैब

New Year Gift: आंध्र प्रदेश की सरकार ने राज्य के लाखों पेंशनर्स को नए साल का शानदार तोहफा दिया है। इसके साथ ही आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए भी बड़ा गिफ्ट दिया गया है।

money

सरकार ने दे दिया न्यू ईयर गिफ्ट, नए साल से इन लोगों की बढ़ी पेंशन

नई दिल्ली। लाखों पेंशनर्स को न्यू ईयर (New Year) का बड़ा गिफ्ट मिला है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) मंत्रिमंडल ने सोशल पेंशन को बढ़ा दिया है। सोशल पेंशन को 2,750 रुपये प्रति महीना करने की मंजूरी दे दी गई है, जबकि मौजूदा समय में यह 2,500 रुपये प्रति महीना है। यानी अब पेंशनर्स को हर महीने 250 रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा। बढ़ी हुई पेंशन (Pension) नए साल यानी एक जनवरी 2023 से दी जाएगी।

सरकार पर इतना बढ़ेगा बोझ

इस संदर्भ में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक पेंशन में इस वृद्धि से सरकार पर हर महीने 130.44 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस समय आंध्र प्रदेश में 62 लाख पेंशनर्स हैं और इसी महीने 2.43 लाख और पेंशनर्स जुड़ेंगे। आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य में एनर्जी के नॉन- कन्वेशनल स्रोतों के तहत 'पंप्ड स्टोरेज' और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए आंध्र प्रदेश पंप्ड स्टोरेज पावर प्रमोशन पॉलिसी 2022 को भी मंजूरी दे दी है।

अडानी ग्रीन के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

मंत्रिमंडल ने YSR जिले में JSW स्टील लिमिटेड के एक इंटिग्रेटेड स्टील पलांट लगाने और राज्य में कुल 1,600 मेगावॉट पंप हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी।

छात्रों को फ्री में मिलेंग सैमसंग टैब

सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा के छात्रों को 24 घंटे टैब और ई- कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए सरकार 21 दिसंबर को आधिकारिक रूप से एक कार्यक्रम लॉन्च करेगी। 4.6 लाख आठवीं कक्षा के छात्रों और 60,000 आठवीं कक्षा के शिक्षकों को फ्री में सैमसंग टैब (Samsung Tab) दिए जाएंगे।

इतना आएगा खर्च

टैब को कंटेंट के साथ बायजू (Byju's) की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 668 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसके साथ बायजू का 778 करोड़ रुपये का कंटेंट फ्री है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited