होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ola Electric IPO: कर लें पैसों का इंतजाम, अगले हफ्ते खुल रहा है ओला इलेक्ट्रिक IPO

Ola Electric IPO: नई जेनरेशन कंपनियों का 2024 में सबसे बड़ा IPO खुलने वाला है। IPO लाने के मामले में भारत की पहली स्टार्टअप कंपनी अब ओला इलेक्ट्रिक बन जाएगी। इस कंपनी के कंपटीटर में टीवीएस मोटर्स, बजाट ऑटो और एथर शामिल हैं। जो इसे कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

Ola Electric IPO, Stock market newOla Electric IPO, Stock market newOla Electric IPO, Stock market new

ओला इलेक्ट्रिक IPO।

Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक IPO का इंतजार खत्म होने वाला है। भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक का IPO 2 अगस्त को खुल रहा है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक IPO 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा। इस दौरान रिटेल निवेशक इस IPO में पैसा लगा सकते हैं। एंकर निवेशक (बड़े निवेशक) 1 अगस्त से इस IPO में पैसा लगा पाएंगे। हालांकि, अभी तक ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी तरफ से IPO के ओपन डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: Gold Price: चार दिन में करीब 6000 रुपये गिरा सोना, क्या ये खरीदने का है सही समय या फिर जारी रहेगी गिरावट

Ola Electric IPO Listing Date: ओला इलेक्ट्रिक IPO की लिस्टिंग कब होगी

रिपोर्ट के मुताबिक BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में ओला इलेक्ट्रिक IPO की लिस्टिंग 9 अगस्त को होने वाली है। ओला इलेक्ट्रिक इस IPO से 5500 करोड़ रुपये शेयर फ्रेश इश्यू और 95.2 मिलियन शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।

End Of Feed