Upcoming IPO Listing: अगले हफ्ते 8 कंपनियों की होगी लिस्टिंग, चेक करें किसका कितना है GMP

Upcoming IPO List With GMP: अगले हफ्ते 8 नई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इनमें से 4 कंपनियों के आईपीओ बंद हो चुके हैं, जबकि 4 कंपनियों के आईपीओ अभी खुले हैं।

Upcoming IPO List With GMP

अगले हफ्ते 8 कंपनियां होंगी लिस्ट

मुख्य बातें
  • अगले 8 हफ्ते कंपनियों की होगी लिस्टिंग
  • 4 कंपनियों के आईपीओ हो चुके हैं बंद
  • 4 कंपनियों के आईपीओ अभी भी खुले हैं

Upcoming IPO List With GMP: अगले हफ्ते 8 नई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इनमें से 4 कंपनियों के आईपीओ बंद हो चुके हैं, जबकि 4 कंपनियों के आईपीओ अभी खुले हैं। जो 8 कंपनियां अगले हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी, उनमें वी आर इंफ्रास्पेस, आर के स्वामी, सोना मशीनरी, जेजी केमिकल्स, कौरा फाइन डायमंड, श्री कर्णी फैबकॉम, गोपाल स्नैक्स और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग शामिल हैं। इनमें वी आर इंफ्रास्पेस, आर के स्वामी, सोना मशीनरी और जेजी केमिकल्स के आईपीओ बंद हो चुके हैं। वहीं बाकी 4 कंपनियों में अभी निवेश का मौका है।

ये भी पढ़ें -

Canara Bank Share Target: केनरा बैंक के शेयर खरीदने की सलाह, चेक करें कितना है टार्गेट

वी आर इंफ्रास्पेस

जिन कंपनियों का आईपीओ बंद हो चुका है, उनमें वी आर इंफ्रास्पेस का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 15 रु है। इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 85 रु है। ये शेयर 12 मार्च को अपनी लिस्टिंग पर 17.6 फीसदी रिटर्न दे सकता है। जीएमपी लिस्टिंग तक घट भी सकता है। वहीं इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है।

इन कंपनियों के भी बंद हो गए हैं आईपीओ, जानें कितना है जीएमपी

कंपनी का नाम लिस्टिंग डेट आईपीओ का फाइनल प्राइस मौजूदा जीएमपी
आर के स्वामी12 मार्च288 रु15 रु (5.2 फीसदी)
सोना मशीनरी13 मार्च143 रु115 रु (80.4 फीसदी)
जेजी केमिकल्स13 मार्च221 रु30 रु (13.6 फीसदी)
इन कंपनियों के आईपीओ अभी खुले हुए हैं
कंपनी का नामलिस्टिंग डेटआईपीओ में प्राइसमौजूदा जीएमपी
कौरा फाइन डायमंड14 मार्च55 रु65 रु
श्री कर्णी फैबकॉम14 मार्च227 रु325 रु
गोपाल स्नैक्स14 मार्च381-401 रु45 रु
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग15 मार्च83 रु80 रु
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited