Upcoming IPO Listing: अगले हफ्ते 8 कंपनियों की होगी लिस्टिंग, चेक करें किसका कितना है GMP

Upcoming IPO List With GMP: अगले हफ्ते 8 नई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इनमें से 4 कंपनियों के आईपीओ बंद हो चुके हैं, जबकि 4 कंपनियों के आईपीओ अभी खुले हैं।

अगले हफ्ते 8 कंपनियां होंगी लिस्ट

मुख्य बातें
  • अगले 8 हफ्ते कंपनियों की होगी लिस्टिंग
  • 4 कंपनियों के आईपीओ हो चुके हैं बंद
  • 4 कंपनियों के आईपीओ अभी भी खुले हैं

Upcoming IPO List With GMP: अगले हफ्ते 8 नई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इनमें से 4 कंपनियों के आईपीओ बंद हो चुके हैं, जबकि 4 कंपनियों के आईपीओ अभी खुले हैं। जो 8 कंपनियां अगले हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी, उनमें वी आर इंफ्रास्पेस, आर के स्वामी, सोना मशीनरी, जेजी केमिकल्स, कौरा फाइन डायमंड, श्री कर्णी फैबकॉम, गोपाल स्नैक्स और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग शामिल हैं। इनमें वी आर इंफ्रास्पेस, आर के स्वामी, सोना मशीनरी और जेजी केमिकल्स के आईपीओ बंद हो चुके हैं। वहीं बाकी 4 कंपनियों में अभी निवेश का मौका है।

ये भी पढ़ें -

वी आर इंफ्रास्पेस

जिन कंपनियों का आईपीओ बंद हो चुका है, उनमें वी आर इंफ्रास्पेस का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 15 रु है। इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 85 रु है। ये शेयर 12 मार्च को अपनी लिस्टिंग पर 17.6 फीसदी रिटर्न दे सकता है। जीएमपी लिस्टिंग तक घट भी सकता है। वहीं इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है।

End Of Feed