Record Date This Week: अगले हफ्ते डिविडेंड-बोनस-स्टॉक स्प्लिट के लिए 28 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट, IRCTC-IRFC के नाम शामिल

Record Date This Week: अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली 28 कंपनियों में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज, IRCTC, IRFC, ऑयल इंडिया और पेज इंडस्ट्रीज जैसी कुछ जानी-मानी कंपनियाँ शामिल हैं।

Record Date This Week

28 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

मुख्य बातें
  • 28 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
  • IRCTC-IRFC के नाम शामिल
  • डिविडेंड-बोनस-स्टॉक स्प्लिट एक्शन शामिल

Record Date This Week: कई प्रमुख कंपनियाँ अपने शेयरधारकों को स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड देने वाली हैं। इनमें से कई की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। निवेशकों के पास इस समय इन कॉरपोरेट एक्शन से फायदा लेने का एक बढ़िया मौका है। इस हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली 28 कंपनियों में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज, IRCTC, IRFC, ऑयल इंडिया और पेज इंडस्ट्रीज जैसी कुछ जानी-मानी कंपनियाँ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

Reliance Industries: रिलायंस ने डुबाए सवा 4 लाख करोड़, अब रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस की लिस्टिंग का इंतजार

11 नवंबर

डीसीएम श्रीराम: कंपनी 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

टी डी पावर सिस्टम्स: कंपनी 0.6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

12 नवंबर

बजाज स्टील इंडस्ट्रीज: कंपनी 3:1 के रेशियो में बोनस इश्यू जारी करेगी।

डी-लिंक (इंडिया): कंपनी प्रति इक्विटी शेयर 5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

इंद्रप्रस्थ गैस: कंपनी हर इक्विटी शेयर 5.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

IRFC: कंपनी प्रति इक्विटी शेयर 0.8 रुपये का डिविडेंड देगी।

PDS: कंपनी हर शेयर पर 1.65 रुपये का डिविडेंड देगी।

वंडर इलेक्ट्रिकल्स: कंपनी 10 रुपये वाले हर शेयर को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर में स्प्लिट करेगी।

14 नवंबर

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया: कंपनी 4.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देगी।

के.पी. एनर्जी: कंपनी 0.2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी): कंपनी 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी: कंपनी 5.3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग: कंपनी 0.2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

केपीआई ग्रीन एनर्जी: कंपनी 0.2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

वर्थ इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी: कंपनी 3:2 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी।

15 नवंबर

राइट्स: कंपनी 1.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

क्यूजीओ फाइनेंस: कंपनी 0.15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया: कंपनी 2 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

एस्ट्रल: कंपनी 1.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI): कंपनी 3.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

कंटिल इंडिया: कंपनी हर शेयर को 5 शेयरों में स्प्लिट करेगी।

ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज: कंपनी 0.3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज: कंपनी 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

जोस्ट इंजीनियरिंग कंपनी: कंपनी 2 रुपये वाले शेयरों को 1 रु वाले शेयरों में स्प्लिट करेगी।

जेटीएल इंडस्ट्रीज: कंपनी 2 रुपये वाले शेयरों को 1 रु वाले शेयरों में स्प्लिट करेगी।

ऑयल इंडिया: कंपनी 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

16 नवंबर

पेज इंडस्ट्रीज: कंपनी प्रति इक्विटी शेयर 250 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गयी है, जिनकी बोनस शेयर, डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट को लेकर इस हफ्ते रिकॉर्ड डेट है। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited