Record Date This Week: अगले हफ्ते डिविडेंड-बोनस-स्टॉक स्प्लिट के लिए 28 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट, IRCTC-IRFC के नाम शामिल

Record Date This Week: अगले हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली 28 कंपनियों में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज, IRCTC, IRFC, ऑयल इंडिया और पेज इंडस्ट्रीज जैसी कुछ जानी-मानी कंपनियाँ शामिल हैं।

28 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

मुख्य बातें
  • 28 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
  • IRCTC-IRFC के नाम शामिल
  • डिविडेंड-बोनस-स्टॉक स्प्लिट एक्शन शामिल

Record Date This Week: कई प्रमुख कंपनियाँ अपने शेयरधारकों को स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड देने वाली हैं। इनमें से कई की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। निवेशकों के पास इस समय इन कॉरपोरेट एक्शन से फायदा लेने का एक बढ़िया मौका है। इस हफ्ते एक्स-डेट पर ट्रेड करने वाली 28 कंपनियों में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज, IRCTC, IRFC, ऑयल इंडिया और पेज इंडस्ट्रीज जैसी कुछ जानी-मानी कंपनियाँ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

11 नवंबर

डीसीएम श्रीराम: कंपनी 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी।

End Of Feed