Share Market: अगले हफ्ते विदेशी निवेश और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी बाजार की चाल, इस वजह से देखने को मिलेगा उतार-चढ़ाव !
Share Market Outlook: रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (टेक्निकल रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि फरवरी महीने के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के निपटान के कारण बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव रहेगा।
अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल
- अगले हफ्ते शेयर बाजार में दिखेगा उतार-चढ़ाव
- ग्लोबल ट्रेंड पर रहेगी नजर
- जारी किया जाएगा जीडीपी डेटा
ये भी पढ़ें -
पिछले सप्ताह कैसा रहा शेयर बाजार
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 716.16 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 73,142.8 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 73,427.5 के बेहद करीब है।
मिश्रा ने बताया कि बीते सप्ताह बाजार अस्थिर रहे, लेकिन लगभग एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज करने में सफल रहे। शुरुआती बढ़त के बाद मिलेजुले वैश्विक संकेतों के साथ मुनाफावसूली के चलते बाजार की तेजी सीमित रह गई।
अमेरिकी बाजारों का अच्छा प्रदर्शन
मिश्रा ने कहा कि अमेरिकी बाजारों के अच्छे प्रदर्शन के कारण उम्मीद है कि भारतीय बाजारों में भी तेजी का रुख बना रहेगा। निवेशकों को पिछले सप्ताह केंद्रीय बैंक द्वारा जारी फरवरी की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के ब्योरे से भी कुछ संकेत मिलने की उम्मीद है।
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर, लगभग सभी एमपीसी सदस्यों ने मुद्रास्फीति के परिदृश्य को लेकर अनिश्चितताओं को देखते हुए सतर्क रुख जारी रखने की बात कही है।
पीएमआई आंकड़े रहेंगे अहम
विश्लेषकों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतें, रुपये की चाल, भारत के साथ ही अमेरिका में जारी होने वाले तिमाही सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के आंकड़े और आने वाले सप्ताह में मासिक विनिर्माण पीएमआई आंकड़े बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे।
चौहान ने कहा कि तिमाही नतीजों का सत्र खत्म होने के बाद बाजार का ध्यान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापक संकेतों पर होगा। इस सप्ताह शेयर बाजार में 3,300 करोड़ रुपये से अधिक के 7 आईपीओ आएंगे। इनमें एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स का आईपीओ शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited