Nisus Finance Services IPO GMP: खुलने में 3 दिन बाकी लेकिन अभी से हुलेरे मार रहा IPO GMP, जानें कितनी कमाई का भर रहा दम
Nisus Finance Services IPO GMP: निसस फाइनेंस सर्विसेज के आईपीओ की कीमत ₹ 170 से ₹ 180 प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय की गई है, जिसका अंकित मूल्य ₹ 10 है। न्यूनतम 800 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 800 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियाँ लगाई जा सकती हैं।
Nisus Finance Services IPO
Nisus Finance Services IPO GMP: निसस फाइनेंस सर्विसेज का आईपीओ बुधवार, 4 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और शुक्रवार, 6 दिसंबर को बंद होगा। निसस फाइनेंस सर्विसेज के आईपीओ की कीमत ₹ 170 से ₹ 180 प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय की गई है, जिसका अंकित मूल्य ₹ 10 है। न्यूनतम 800 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 800 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियाँ लगाई जा सकती हैं।
About Nisus Finance Services: कंपनी क्या करती है?
2013 में स्थापित, निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी लिमिटेड कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सर्विसेज, फंड और एसेट मैनेजमेंट, प्राइवेट इक्विटी, वेंचर डेट और कैपिटल सॉल्यूशंस सहित कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी दो मुख्य क्षेत्रों में काम करती है: ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सर्विसेज और फंड और एसेट मैनेजमेंट। इसके राजस्व का मुख्य स्रोत फंड मैनेजर या सलाहकार संस्थाओं द्वारा वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) पूल के प्रबंधन के लिए अर्जित फंड प्रबंधन शुल्क से आता है।
Nisus Finance Services GMP: कितना चल रहा GMP
GMP पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ जीएमपी 50 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम के मुताबिक,अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹230 प्रति शेयर हो सकती है यह आईपीओ कीमत ₹180 से 27.78% अधिक है।
Nisus Finance Services IPO Details: निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ विवरण
निसस फाइनेंस सर्विसेज के आईपीओ की कीमत 114.24 करोड़ रुपये है , जिसमें 5,645,600 नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटरों द्वारा शेयरधारकों को बेचकर 700,800 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।
इस इश्यू से जुटाई गई धनराशि को हमारे परिचालन ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से कई रणनीतिक पहलों की ओर निर्देशित किया जाएगा। इसमें हमारे फंड सेटअप को बढ़ाना, अतिरिक्त लाइसेंस हासिल करना और IFSC-गिफ्ट सिटी, DIFC-दुबई और FSC-मॉरीशस जैसे महत्वपूर्ण वित्तीय केंद्रों में हमारी सुविधा और फंड प्रबंधन बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करना शामिल है।
कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर
बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है, और स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर के रूप में काम कर रही है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited