इंडिपैसा के सीईओ बने नारायणन कन्नन, जानें इनके बारे में

मिडल ईस्ट स्थित नेक्सो फिनटेक इनोवेशन सेंटर की स्थापना में नारायणन कन्नन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और अब भारत में इंडिपैसा के सीईओ के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है

Nexxo Ventures appoints Narayanan Kannan as CEO of Indipaisa

इंडिपैसा के नए सीईओ बने नारायणन कन्नन

तस्वीर साभार : ANI

नेक्सो वेंचर्स ने तत्काल प्रभाव से अपनी भारतीय सहायक कंपनी इंडिपैसा के सीईओ के रूप में नारायणन कन्नन (Narayanan Kannan) की नियुक्ति की घोषणा की है। इससे पहले कन्नन दुबई स्थित नेक्सो वेंचर्स के पहले कर्मचारी रहे और मिडल ईस्ट बेस्ड नेक्सो फिनटेक इनोवेशन सेंटर की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका रही और उसके बाद इंडिपैसा को इसके CIO के रूप में लॉन्च किया।

नेक्सो वेंचर्स के फाउंडर Nebil Ben Aissa ने सीईओ के रूप में कन्नन की नियुक्ति पर कहा: "हम नारायणन कन्नन को तत्काल प्रभाव से इंडिपैसा के सीईओ के रूप में नियुक्त करके बेहद खुश हैं। लॉन्च के बाद से ही, कन्नन के नेतृत्व में इंडिपैसा की ग्रोथ (वृद्धि) काफी प्रभावशाली रही है। इसके साथ ही हमें पूर्ण विश्वास है कि इस नई लीडरशिप के साथ इंडिपैसा एक नए आत्मविश्वास के साथ अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर देख रही है।”

नेक्सो वेंचर्स के सीओओ Gunnar Skoog ने कहा: कन्नन के पास फिनटेक इंडस्ट्री में कार्य करने का लगभग दो दशकों का वैश्विक अनुभव का एक मजबूत रिकॉर्ड है। साथ ही वह मिडल ईस्ट में नेक्सो की ग्रोथ के मुख्य आकर्षण रहे है जिसमें बिजनेस टर्नअराउंड को क्रियान्वित करने का उनका एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।

नियुक्ति को लेकर कन्नन ने कहा: "मैं इस गतिशील संगठन का नेतृत्व करने, विशेषाधिकार और सम्मान देने के लिए नेक्सो वेंचर्स मैनेजमेंट टीम को धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। लॉन्च के बाद से ही, इंडिपैसा ने भारत के एमएसएमई को डिजिटाइज करने में अथक प्रयास किया है। इसके साथ ही जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम पूर्ण-स्टैक डिजिटल बैंकिंग सोल्यूशंस की एक विस्तृत श्रृंखला भी पेश करेंगे जो कि भारत के एमएसएमई सेगमेंट के लिए एक नये विकास की कहानी को लिखेगा।

बता दें, साल 2021 में इंडिपैसा को एमएसएमई को कस्टमाइज्ड एंड-टू-एंड डिजिटल बैंकिंग सोल्यूशन पेश करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। इंडिपैसा पहले से ही दिल्ली/एनसीआर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र तथा कर्नाटक में लाइव तथा ऑपरेशनल है इसके साथ ही अब अगले साल तक यह कई अन्य राज्यों में विस्तार करने की योजना भी बना रहा है।

लॉन्च के बाद से ही, इंडिपैसा ने भारत के एमएसएमई को सशक्त बनाने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म को फैलाने के लिए विभिन्न डिजिटल बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रोडक्ट्स को पेश करने के लिए लोकल पेमेंट बैंक, टेक्नोलॉजी पार्टनर्स, इंश्योरेंस तथा ऋण प्रदाताओं के साथ भागीदारी की हुई है। इसके अलावा यह भारत सरकार और आरबीआई के डिजिटल पेमेंट ड्राइव का भी एक अभिन्न हिस्सा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited