New NFO: 5 अप्रैल को खुलेगा ट्रस्ट म्यूचुअल फंड की फ्लेक्सीकैप स्कीम का NFO, जानें किस स्ट्रैटेजी से होगी कमाई

TrustMF Flexi Cap Fund: नया फ्लेक्सी-कैप फंड 900-1000 ग्रोथ-ओरिएंटेड कंपनियों के 200-250 शेयरों को फिल्टर करेगा और 40-60 शेयरों का एक पोर्टफोलियो तैयार करेगा। एक बार जब लॉन्ग टर्म में कमाई की संभावना बन जाए तो फंड निवेश करेगा, फिर भले ही स्टॉक की वैल्यूएशन शॉर्ट टर्म में महंगी हो गयी हो।

ट्रस्टएमएफ फ्लेक्सी कैप फंड एनएफओ

मुख्य बातें
  • 5 अप्रैल को खुलेगा ट्रस्टएमएफ फ्लेक्सी कैप फंड का NFO
  • 19 अप्रैल को होगा बंद
  • लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी पर करेगा फोकस

TrustMF Flexi Cap Fund: ट्रस्ट म्यूचुअल फंड फ्लेक्सीकैप कैटेगरी में अपना पहला इक्विटी फंड लॉन्च करने जा रहा है। ट्रस्ट म्यूचुअल फंड ट्रस्ट ग्रुप का हिस्सा है। फंड हाउस के अनुसार ट्रस्टएमएफ फ्लेक्सी कैप फंड लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है। फंड का एनएफओ या न्यू फंड ऑफर 5 अप्रैल से 19 अप्रैल 2024 तक खुला रहेगा। टर्मिनल वैल्यू इंवेस्टिंग स्ट्रैटेजी के तहत फंड हाउस अपनी नई स्कीम में मेगा ट्रेंड की पहचान करेगा और 3-5 साल के डेटा के आधार पर निवेश का फैसले लेने के बजाय 10-15 साल की कमाई क्षमता के आधार पर सही कंपनी का पता लगाएगा और निवेश करेगा। यानी ये स्कीम लॉन्ग टर्म पर फोकस करेगी।

ये भी पढ़ें -

कैसे चुनी जाएंगी कंपनियां

नया फ्लेक्सी-कैप फंड 900-1000 ग्रोथ-ओरिएंटेड कंपनियों के 200-250 शेयरों को फिल्टर करेगा और 40-60 शेयरों का एक पोर्टफोलियो तैयार करेगा। एक बार जब लॉन्ग टर्म में कमाई की संभावना बन जाए तो फंड निवेश करेगा, फिर भले ही स्टॉक की वैल्यूएशन शॉर्ट टर्म में महंगी हो गयी हो।

End Of Feed