100 घंटे में 100km का ये एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार, इन शहरों के लिए आसान होगा सफर

Ghaziabad Aligarh National Expressway 91:नितिन गडकरी ने ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुलंदशहर में एक कार्यक्रम में भाग लिया।

गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे

Ghaziabad Aligarh National Expressway 91:नितिन गडकरी ने ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुलंदशहर में एक कार्यक्रम में भाग लिया। एजेंसी को बधाई देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि यह उपलब्धि भारत के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री के कौशल को दिखाती है। एक्सप्रेसवे का निर्माण सिंगापुर स्थित एक एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो और क्यूब हाईवे के साथ पार्टनरशिप में किया जा रहा है।

एक्सप्रेसवे का निर्माण कोल्ड सेंट्रल प्लांट रिसाइक्लिंग (CCPR) टेक्नोलॉजी से किया जा रहा है, जिसने NHAI को कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद की है। गडकरी ने कहा कि इस इनोवेटिव ग्रीन टेक्नोलॉजी में 90% मिल्ड मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है, जो लगभग 20 लाख वर्ग मीटर सड़क की सतह के बराबर है।

118 किलोमीटर एरिया में है एक्सप्रेसवे

End Of Feed