Toll Plaza Monitoring: GIS सॉफ्टवेयर के जरिये करीब 100 टोल प्लाजा पर रखेगा नजर NHAI, जाम से मिलेगी मुक्ति!

Toll Plaza Monitoring: नेशनल हाईवे पर यातायात की निर्बाध आवाजाही के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब जीआईएस-आधारित सॉफ्टवेयर के साथ करीब 100 टोल प्लाजा की निगरानी करेगा।

टोल प्लाजा की होगी निगरानी

Toll Plaza Monitoring: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) नेशनल हाईवे पर यातायात की निर्बाध आवाजाही के लिए GIS-आधारित सॉफ्टवेयर के साथ करीब 100 टोल प्लाजा की निगरानी करेगा। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन टोल प्लाजा की पहचान राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन 1033 के जरिये हासिल भीड़भाड़ संबंधी आंकड़ों के आधार पर की गई है।

सजीव निगरानी और ट्रैकिंग प्रणाली की मदद से टोल प्लाजा पर वाहनों की कतार निर्धारित सीमा से अधिक होने पर भीड़भाड़ की चेतावनी और लेन वितरण से जुड़ी सिफारिशें जारी की जाएंगी। बयान के मुताबिक, इस टोल निगरानी सेवा को चरणबद्ध ढंग से कई अन्य टोल प्लाजा तक बढ़ाया जाएगा।

NHAI ने बयान में कहा कि टोल प्लाजा का नाम और जगह देने के अलावा यह सॉफ्टवेयर मीटर में कतार की लंबाई, कुल प्रतीक्षा समय और टोल प्लाजा पर वाहनों की रफ्तार से संबंधित विवरण भी साझा करेगा।

End Of Feed