NHPC dividend to Center:NHPC ने 2023-24 के लिए केंद्र को 338.5 करोड़ रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया
NHPC dividend to Center: निदेशक मंडल ने बैठक में 50 पैसे प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य के पांच प्रतिशत की दर से अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की, जिसे 28 अगस्त, 2024 को वार्षिक आम बैठक में अनुमोदित किया गया था। इसके अलावा, 1.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या अंकित मूल्य का 14 प्रतिशत की दर से अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट किया गया।

पनबिजली कंपनी एनएचपीसी।
NHPC dividend to Center: सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 947.82 करोड़ रुपये का अंतरिम डिविडेंड पांच मार्च, 2024 को दिया गया था, जिससे पूरे वित्त वर्ष के लिए कुल डिविडेंड 1,286.33 करोड़ रुपये बैठता है।
भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये के अंतिम डिविडेंड का भुगतान
कंपनी ने कहा, “एनएचपीसी ने 20 सितंबर, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये के अंतिम डिविडेंड का भुगतान किया है।” एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल को डिविडेंड दिया।
अंकित मूल्य के पांच प्रतिशत की दर से अंतिम डिविडेंड की सिफारिश
कंपनी के निदेशक मंडल ने 17 मई, 2024 को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए 50 पैसे प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य के पांच प्रतिशत की दर से अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की, जिसे 28 अगस्त, 2024 को वार्षिक आम बैठक में अनुमोदित किया गया था। इसके अलावा, पांच मार्च 2024 को 1.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या अंकित मूल्य का 14 प्रतिशत की दर से अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया गया।
अंकित मूल्य का 19 प्रतिशत डिविडेंड का भुगतान
कंपनी ने कहा कि इस प्रकार, 2023-24 के लिए कुल 1.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या अंकित मूल्य का 19 प्रतिशत डिविडेंड का भुगतान किया गया है। एनएचपीसी के 38 लाख से अधिक शेयरधारक हैं और अंतरिम डिविडेंड सहित 2023-24 के लिए कुल डिविडेंड भुगतान 2022-23 के 1,858.33 करोड़ रुपये की तुलना में 1,908.56 करोड़ रुपये रहा। एनएचपीसी ने 2023-24 के लिए 3,743.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 3,833.79 करोड़ रुपये था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Gold-Silver Price Today 20 March 2025: चांदी की कीमत में गिरावट जारी, सोना फिर उछला या फिसला; चेक करें अपने शहर के रेट

Pi Coin: बहुत जल्द Pi Coin से हो सकेगी शॉपिंग ! अमेजन, eBay और Apple Pay पर कर सकेंगे खर्च

Reserve Bank of India: RBI ने इंद्रनील भट्टाचार्य को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर किया नियुक्त, तीन दशकों का है अनुभव

VI-John हेल्थकेयर इंडिया ने बनाया एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, 10 हजार से अधिक लोगों ने महाकुंभ में ली ग्रूमिंग प्रतिज्ञा

KEI Share Price: बिड़ला के बाद Adani ने मचाया हड़कंप, Polycab, KEI, Havells जैसे वायर शेयर में मचा तहलका; जानें क्या है प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited