होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

NHPC dividend to Center:NHPC ने 2023-24 के लिए केंद्र को 338.5 करोड़ रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया

NHPC dividend to Center: निदेशक मंडल ने बैठक में 50 पैसे प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य के पांच प्रतिशत की दर से अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की, जिसे 28 अगस्त, 2024 को वार्षिक आम बैठक में अनुमोदित किया गया था। इसके अलावा, 1.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या अंकित मूल्य का 14 प्रतिशत की दर से अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट किया गया।

NHPC pays final dividendNHPC pays final dividendNHPC pays final dividend

पनबिजली कंपनी एनएचपीसी।

NHPC dividend to Center: सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 947.82 करोड़ रुपये का अंतरिम डिविडेंड पांच मार्च, 2024 को दिया गया था, जिससे पूरे वित्त वर्ष के लिए कुल डिविडेंड 1,286.33 करोड़ रुपये बैठता है।

भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये के अंतिम डिविडेंड का भुगतान

कंपनी ने कहा, “एनएचपीसी ने 20 सितंबर, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये के अंतिम डिविडेंड का भुगतान किया है।” एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल को डिविडेंड दिया।

अंकित मूल्य के पांच प्रतिशत की दर से अंतिम डिविडेंड की सिफारिश

कंपनी के निदेशक मंडल ने 17 मई, 2024 को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए 50 पैसे प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य के पांच प्रतिशत की दर से अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की, जिसे 28 अगस्त, 2024 को वार्षिक आम बैठक में अनुमोदित किया गया था। इसके अलावा, पांच मार्च 2024 को 1.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या अंकित मूल्य का 14 प्रतिशत की दर से अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया गया।

End Of Feed