NHPC के शेयर ने 6 महीनों में मचाया तहलका, अब खरीदें-बेचें या होल्ड करें, जानें क्या है ब्रोकरेज फर्म की सलाह

NHPC Share Price Target: जिन सरकारी कंपनियों के शेयरों ने बीते 6 महीने में तगड़ा रिटर्न दिया है, उनमें NHPC भी शामिल है। बीएसई के डेटा के अनुसार एनएचपीसी के शेयर ने बीते 6 महीनों में 88.6 फीसदी रिटर्न दिया है।

एनएचपीसी के शेयर का कितना है टार्गेट

मुख्य बातें
  • NHPC को बेचने की सलाह
  • शेयर में आ सकती है गिरावट
  • 6 महीनों में दिया है 88% रिटर्न

NHPC Share Price Target: सरकारी कंपनियों के शेयर काफी समय से चर्चा में हैं। जिन सरकारी कंपनियों के शेयरों ने बीते 6 महीने में तगड़ा रिटर्न दिया है, उनमें NHPC भी शामिल है। बीएसई के डेटा के अनुसार एनएचपीसी के शेयर ने बीते 6 महीनों में 88.6 फीसदी रिटर्न दिया है। 2024 में अब तक एनएचपीसी का शेयर 47.5 फीसदी और एक महीने में 7.16 फीसदी फायदा करा चुका है। बीते 5 दिनों में ही ये 4.5 फीसदी चढ़ा है। मगर आगे NHPC का शेयर फायदा कराएगा या नहीं, आगे जानिए ब्रोकरेज फर्म की क्या है सलाह।

ये भी पढ़ें -

एनएचपीसी को बेचने की सलाह

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में एनएचपीसी को 95 रुपये के सीएमपी पर 'बेचने' की सलाह दी है। इसने मौजूदा भाव से करीब 37% की गिरावट के साथ स्टॉक का फेयर प्राइस 60 रुपये तय किया है।

End Of Feed