NHPC, SJVN, SECI Navratna: पॉवर सेक्टर की 3 कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा, जानें क्या होगा फायदा
NHPC, SJVN, SECI Navratna: नवरत्न का दर्जा मिलने पर कंपनियों के लिए अपना कारोबार करना आसान हो जाता है। साथ ही उनके लिए फंड जुटाना भी सस्ता हो जाता है। अभी तक देश में 14 नवरत्न कंपनियां थीं।
NHPC, SJVN, SECI Navratna:देश की तीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को नवरत्न का दर्जा मिला है। सरकार ने एनएचपीसी, एसजेवीएन और ‘सेकी’ को नवरत्न का दर्जा दिया है। अभी तक यह कंपनियां मिनी रत्न कैटेगरी के तहत काम कर रही थीं। नवरत्न का दर्जा मिलने पर कंपनियों के लिए अपना कारोबार करना आसान हो जाता है। साथ ही उनके लिए फंड जुटाना भी सस्ता हो जाता है। अभी तक देश में 21 नवरत्न कंपनियां थीं। इन तीनों को शामिल करने के बाद यह संख्या 24 हो जाएगी।
क्या करती है NHPC
एनएचपीसी भारतीय विद्युत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कंपनी है। जिसे नेशनल हाइड्रो पॉवर कॉरपोरेशन ने नाम से भी जाना जाता है। और इसने देश की पनबिजली क्षमता का दोहन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।फरीदाबाद स्थित एनएचपीसी बिजली मंत्रालय के तहत मिनी रत्न श्रेणी-1 इकाई के रूप में काम कर रही थी। एनएचपीसी ने बयान में कहा कि वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा 30 अगस्त, 2024 को जारी आदेश के अनुसार, एनएचपीसी को ‘नवरत्न कंपनी’ घोषित किया गया है, जिससे इसे अधिक परिचालन और वित्तीय स्वायत्तता प्राप्त होगी।एनएचपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के चौधरी ने कहा, “यह एनएचपीसी के लिए ऐतिहासिक क्षण है और हमारी उल्लेखनीय वित्तीय और परिचालन उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करता है।चौधरी ने कहा कि कंपनी पवन और सौर ऊर्जा विकल्पों में भी विविधता लाई है।
SJVN
इस बीच, शिमला स्थित एसजेवीएन ने कहा कि उसे भी सरकार से नवरत्न का दर्जा मिला है।कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, वित्त मंत्रालय के लोक उद्यम विभाग ने 30 अगस्त, 2024 को सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) लिमिटेड को ‘नवरत्न’ का दर्जा प्रदान किया है।एसजेवीएन लिमिटेड एक मिनी रत्न, श्रेणी-1 और अनुसूची-ए’ सीपीएसई है। इसे 24 मई, 1988 को भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार (जीओएचपी) के संयुक्त उद्यम के रूप में शामिल किया गया था।
SECI
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक बयान में कहा कि सरकार ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेकी) को भी नवरत्न का दर्जा दिया है।नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सेकी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की नीलामी के लिए केंद्र सरकार की एक नोडल एजेंसी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Niva Bupa Listing: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, लिस्टिंग पर दिया 6.08% रिटर्न
Bal Divas 2024 Bank Holiday: गुरूवार, 14 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? बाल दिवस पर बैंक खुले हैं या नहीं दूर कर लें कन्फ्यूजन
Gold-Silver Rate Today 14 November 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी तेजी, जानें अपने शहर का भाव
Money Management Tips: पैसे का क्या है महत्व, बाल दिवस पर अपने बच्चों को सिखाएं ये 6 मनी कॉन्सेप्ट
Gold-Silver Rate Today 13 November 2024: सोने की चमक बढ़ी, 75000 के ऊपर आया रेट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited