NHPC Stake Sale: सरकार NHPC की 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, 66 रुपये रखा प्राइस

NHPC Stake Sale: बुधवार को 66 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य एनएचपीसी शेयरों के बंद भाव से 9.66 प्रतिशत की छूट पर है।न्यूनतम कीमत पर बिक्री पेशकश से सरकारी खजाने को करीब 2,300 करोड़ रुपये मिलेंगे।

nhpc

एनएचपीसी

NHPC Stake Sale:मोदी सरकार पीएसयू कंपनी नेशनल हाइड्रो पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHPC)में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सरकार बिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगी। इसके लिए न्यूनतम शेयर मूल्य 66 रुपये रखा गया है। हिस्सेदारी बिक्री की बृहस्पतिवार से शुरू होगी। सरकार को इस बिक्री से खजाने में 2,300 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। इसके तहत रिटेल इन्वेस्टर शुक्रवार को बोली लगा सकेंगे।

क्यों बेच रही है सरकार

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है कि गैर-खुदरा निवेशकों के लिए एनएचपीसी में बिक्री पेशकश (ओएफएस) बृहस्पतिवार से खुलेगी। रिटेल इन्वेस्टर शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं। सरकार 3.5 प्रतिशत इक्विटी का विनिवेश करेगी। एक प्रतिशत का ग्रीनशू विकल्प है। यानी अधिक अभिदान आने पर एक प्रतिशत अतिरिक्त बोली रख सकती है।ओएफएस के हिस्से के रूप में सरकार एनएचपीसी में 25 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेगी। इसमें ‘ग्रीनशू’ विकल्प के तहत 10 करोड़ और बेचे जा सकेंगे।

अभी शेयर की कीमत

बुधवार को 66 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य एनएचपीसी शेयरों के बंद भाव से 9.66 प्रतिशत की छूट पर है।न्यूनतम कीमत पर बिक्री पेशकश से सरकारी खजाने को करीब 2,300 करोड़ रुपये मिलेंगे।एनएचपीसी का शेयर बीएसई में 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.06 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। सरकार ने इस साल विनिवेश के जरिए 51000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited