NHPC Share: गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने से NHPC को होगा फायदा ! एक्सपर्ट की शेयर खरीदने की सलाह, 120 रु है टार्गेट

NHPC Share Price Target: शेयर बाजार के जाने-माने मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा ने एनएचपीसी को 120 रु के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यानी ये मौजूदा स्तर से 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

एनएचपीसी के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • NHPC के लिए BUY रेटिंग
  • 120 रु का है टार्गेट
  • बिजली की बढ़ने से होगा फायदा

NHPC Share Price Target: शुक्रवार को बिजली बनाने वाली कंपनी एनएचपीसी (NHPC) का शेयर बीएसई पर 1.22 रु या 1.24 फीसदी की मजबूती के साथ 99.23 रु पर बंद हुआ। बीते कारोबारी हफ्ते में ये शेयर 8.35 फीसदी मजबूत हुआ। एनएचपीसी का शेयर अभी और ऊपर जा सकता है। इससे निवेशकों के पास एनएचपीसी में निवेश करके प्रोफिट कमाने का मौका है। मार्केट एक्सपर्ट ने एनएचपीसी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। आइए जानते हैं कितना है एनएचपीसी के शेयर के लिए टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

120 रु का टार्गेट

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में शेयर बाजार के जाने-माने मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा ने एनएचपीसी को 120 रु के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यानी ये मौजूदा स्तर से 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है। चोपड़ा ने इसके लिए 90 रु का स्टॉप लॉस रखने की भी सलाह दी है। यानी अगर ये 90 रु तक गिरे बेचकर निकल जाएं।

क्यों दी चोपड़ा ने खरीदने की सलाह

चोपड़ा के मुताबिक गर्मी काफी पड़ रही है। इससे बिजली की मांग बढ़ेगी। इससे बिजली बनाने वाली कंपनियां का कारोबार अच्छा होगा। नतीजे में इन कंपनियों के शेयर पर भी पॉजिटिव असर दिखेगा। एक महीने में एनएचपीसी का शेयर 5.66 फीसदी और 6 महीने में 97 फीसदी ऊपर चढ़ा है।

End Of Feed