Nifty 50: आज शेयर बाजारों में तेजी, जानें कौन रहे टॉप बढ़त और गिरावट वाले शेयर

bse sensex today: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से ICICI बैंक के शेयर में करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई। भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी मुनाफे में रहे। जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे।

sensex today, nifty 50, sensex, nifty, bse sensex, nifty today

शेयर बाजार nifty 50, sensex,टुडे।

Nifty 50: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 462.45 अंक चढ़कर 79,864.74 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 112.1 अंक की बढ़त के साथ 24,292.90 अंक पर रहा।

Top Gainers: आज के टॉप बढ़त और गिरावट वाले शेयर

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई। भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी मुनाफे में रहे। जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे।

Global Market Index: ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

क्रूड आयल में आई गिरावट

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 4.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

FII और DII डेटा

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,036.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,159.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर

विदेशी पूंजी की भारी निकासी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.08 पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद एक पैस की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.08 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.54 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 4.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,036.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited