Nifty 50: शेयर बाजार में 5 दिन की गिरावट का सिलसिला थमा; सेंसेक्स 603 अंक उछला, निफ्टी 24339 पर बंद

bse sensex today: निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और अदानी पोर्ट्स रहे, जबकि कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट देखने को मिली। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी आई, मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि फार्मा, मीडिया, रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई।

शेयर बाजार nifty 50, sensex,टुडे।

Nifty 50: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी। भारतीय इक्विटी बाजारों ने पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 28 अक्टूबर को मजबूती के साथ बंद हुआ, जिसमें निफ्टी दिन के दौरान 24,500 के करीब पहुंच गया, तथा विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर बैंकिंग और मेचव शेयरों में खरीदारी हुई। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 80,005.04 पर और निफ्टी 158.35 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 24,339.15 पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 462.45 अंक चढ़कर 79,864.74 अंक पर पहुंच गया था। वहीं एनएसई निफ्टी 112.1 अंक की बढ़त के साथ 24,292.90 अंक पर रहा। भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार को दोपहर के कारोबार में अपनी सुबह की बढ़त को जारी रखा, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में मजबूत प्रदर्शन के कारण बीएसई सेंसेक्स 80,000 अंक को पार कर गया और एनएसई निफ्टी 24,450 अंक से ऊपर चढ़ा था।

Top Gainers: आज के टॉप बढ़त और गिरावट वाले शेयर

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और अदानी पोर्ट्स रहे, जबकि कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट देखने को मिली।

End Of Feed