Nifty 50: शेयर बाजार में 5 दिन की गिरावट का सिलसिला थमा; सेंसेक्स 603 अंक उछला, निफ्टी 24339 पर बंद
bse sensex today: निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और अदानी पोर्ट्स रहे, जबकि कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट देखने को मिली। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी आई, मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि फार्मा, मीडिया, रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई।
शेयर बाजार nifty 50, sensex,टुडे।
Nifty 50: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी। भारतीय इक्विटी बाजारों ने पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 28 अक्टूबर को मजबूती के साथ बंद हुआ, जिसमें निफ्टी दिन के दौरान 24,500 के करीब पहुंच गया, तथा विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर बैंकिंग और मेचव शेयरों में खरीदारी हुई। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 80,005.04 पर और निफ्टी 158.35 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 24,339.15 पर पहुंच गया।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 462.45 अंक चढ़कर 79,864.74 अंक पर पहुंच गया था। वहीं एनएसई निफ्टी 112.1 अंक की बढ़त के साथ 24,292.90 अंक पर रहा। भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार को दोपहर के कारोबार में अपनी सुबह की बढ़त को जारी रखा, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में मजबूत प्रदर्शन के कारण बीएसई सेंसेक्स 80,000 अंक को पार कर गया और एनएसई निफ्टी 24,450 अंक से ऊपर चढ़ा था।
Top Gainers: आज के टॉप बढ़त और गिरावट वाले शेयर
निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और अदानी पोर्ट्स रहे, जबकि कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट देखने को मिली।
आज करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो, आईटी और मीडिया इंडेक्स में देखी गई।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 458 अंक या 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,736 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 214 अंक या 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,062 पर था।
किस वजह से आज शेयर बाजार में दिखी बढ़त
बाजार के जानकारों का कहना है कि अच्छे क्वालिटी वाले शेयरों में बेहतर नतीजें पेश करने वाले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निवेशकों ऐसे बाजार में सही वैल्यूएशन वाले शेयरों में ही निवेश करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि इजरायल की ओर से ईरानी ऑयल फील्ड्स को हमला न बनाए जाने के कारण वैश्विक बाजार में तेजी है। हालांकि, अमेरिकी बाजारों में अनिश्चितता के कारण निवेश सतर्कता बरत रहे हैं।
Global Market Index: ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
क्रूड आयल में आई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 4.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
FII और DII डेटा
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,036.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,159.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर
विदेशी पूंजी की भारी निकासी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.08 पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद एक पैस की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.08 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.54 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 4.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,036.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited