Nifty 50 Prediction Today: क्या आज निफ्टी में 23400 के पार बनेगा बुलिश ट्रेंड? जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

Nifty 50 Prediction Today, 24 January (Friday) : निफ्टी 50 में आज कैसा रहेगा मूवमेंट? 23,400 पर रेजिस्टेंस और 23,000 पर सपोर्ट के बीच बाजार की चाल पर जानें विश्लेषकों की राय। पढ़ें दैनिक और साप्ताहिक अनुमान।

कैसे रहेगी आज बाजार की चाल।

Nifty 50 Prediction Today, 24 January (Friday) : गुरुवार (23 जनवरी) को निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 15.39 अंकों या 0.15% की वृद्धि के साथ 76,520.38 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 50 अंकों या 0.22% की बढ़त के साथ 23,205.35 पर दिन का समापन किया।

सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल पर नजर

SAMCO सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट ओम मेहरा के अनुसार, निफ्टी 50 ने 23,000 के महत्वपूर्ण सपोर्ट ज़ोन पर "हैमर कैंडलस्टिक" के बाद रिकवरी दिखाई है। 23,150 और 23,000 स्तर को मौजूदा सपोर्ट माना जा रहा है।

कहां पर बनेगा रेजिस्टेंस

हालांकि, 23,400 के ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट से ही बाजार में गिरावट का रुझान समाप्त होकर बुलिश ट्रेंड बनेगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेठी का मानना है कि निफ्टी 23,400-23,500 के दायरे में रेजिस्टेंस का सामना करेगा।

End Of Feed