Nifty 50 Prediction: क्या आज थमेगा लगातार 7 दिन की गिरावट का सिलसिला, किस लेवल पर दिखेगी बढ़त

Equity Market लगातार दूसरे दिन मजबूत रहा, लेकिन Selling Pressure देखने को मिला। सरकार ने Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए नई योजना की घोषणा की। GIFT Nifty और Nifty 50 के ताज़ा अपडेट पढ़ें।

nifty 50 predictionnifty 50 prediction today

निफ्टी 50 में बड़ी गिरावट का खतरा?

मुख्य बातें
  • लगातार 7वें दिन गिरावट
  • IT और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
  • Sensex 32.11 अंक और Nifty 50 13.85 अंक फिसला।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली, लेकिन दिन के सेकेंड हाफ में Selling Pressure हावी रहा। विश्लेषकों का मानना है कि बाजार टैरिफ पर चर्चा और आगामी बैठक के नतीजों को लेकर आशान्वित है। शुक्रवार को GIFT Nifty (पहले SGX Nifty) 102.50 अंकों की बढ़त के साथ 23,198 पर ट्रेड कर रहा था, जो भारतीय बाजार के लिए एक सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है।

Technical View: Nifty 50 का ट्रेंड पॉजिटिव लेकिन चुनौतियां बरकरार

विशेषज्ञों के अनुसार, Nifty 50 का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, लेकिन इसमें मजबूती की कमी दिख रही है। यदि Nifty 50 23,250 के स्तर को पार करता है, तो यह बाजार में Bottom Reversal Pattern की पुष्टि करेगा। मौजूदा समय में सपोर्ट 22,800 के स्तर पर है।

FII/DII और Rupee का हाल

गुरुवार को विदेशी निवेशकों (FII) ने 2,790 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,934 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इस बीच, Rupee हल्की बढ़त के साथ 86.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

F&O Ban में कौन-कौन से स्टॉक्स?

आज के सत्र में Manappuram स्टॉक F&O Ban में शामिल है, क्योंकि इसने 95% Market-Wide Position Limit को पार कर लिया है।

Digital Payment को बढ़ावा देने की नई पहल

सरकार ने देश में Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना लॉन्च की है। इस पहल का उद्देश्य UPI, Net Banking और Mobile Wallets के उपयोग को बढ़ावा देना है।

बाजार में अनिश्चितता

बाजार में अभी भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, लेकिन Digital Payment को लेकर सरकारी योजनाएं निवेशकों के लिए नए अवसर प्रदान कर सकती हैं। बाजार के अगले कदम पर सबकी नजरें Modi-Trump Meeting के नतीजों और आगामी Q3 Earnings पर टिकी हुई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited