Nifty 50 prediction Today: बजट से पहले निफ्टी 50 में दिखेगा उछाल, क्या 23,500 तक जाएगी तेजी?

Nifty 50 prediction, Nifty support and resistance, Sensex today: बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने मजबूती दर्ज की। निफ्टी 50 का तत्काल समर्थन 23,100-23,050 पर है, जबकि 23,350 के ऊपर जाने पर इसमें नई तेजी आ सकती है। टेक्निकल एनालिस्ट्स के अनुसार, बजट से पहले बाजार में कुछ समेकन हो सकता है।

Nifty 50 prediction, Nifty support and resistance, Sensex today, stock market analysis, Nifty 50 breakout

Nifty 50 prediction, Nifty support and resistance, Sensex today, stock market analysis, Nifty 50 breakout

मुख्य बातें
  • निफ्टी 50 का मुख्य प्रतिरोध – 23,350-23,450 के ऊपर ब्रेकआउट से बाजार में तेजी आ सकती है।
  • समर्थन स्तर – 23,100 के नीचे गिरने पर निफ्टी 23,000 तक आ सकता है।
  • बजट से पहले बाजार में समेकन संभव – 20-DMA पर पहुंचने के कारण अस्थिरता बनी रह सकती है।

Nifty 50 prediction Today: 30 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती जारी रही, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 226.85 अंक या 0.30% बढ़कर 76,759.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 86.40 अंक या 0.37% की तेजी के साथ 23,249.50 के स्तर पर दिन समाप्त किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला।

तकनीकी विश्लेषण: निफ्टी 50 में ब्रेकआउट की संभावना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेठी के अनुसार, निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर एक सकारात्मक कैंडल बनाई है, जो बाजार में मजबूती का संकेत देती है। उन्होंने कहा कि "निफ्टी 50 अब 23,350-23,450 के महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर पर है। यदि यह स्तर पार हो जाता है, तो बाजार में तेज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिलेगी और व्यापक खरीदारी शुरू हो सकती है। वहीं, 23,100 निफ्टी के लिए तत्काल समर्थन का स्तर रहेगा,"

निफ्टी 50 के लिए समर्थन और प्रतिरोध स्तर

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रुपक डे के अनुसार, निफ्टी 50 का दैनिक आरएसआई (Relative Strength Index) बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है, जिससे बाजार की मजबूती बनी हुई है। उन्होंने कहा कि " निफ्टी 50 एक गिरते हुए वेज पैटर्न की ऊपरी सीमा के पास है, जिससे इसमें अल्पकालिक गिरावट संभव है। यदि निफ्टी 50 23,200 से नीचे जाता है, तो गिरावट 23,000 तक बढ़ सकती है। वहीं, 23,300 के ऊपर बंद होने पर, बाजार 23,500 तक तेजी दिखा सकता है।"

20-डे मूविंग एवरेज पर पहुंचा निफ्टी 50

मीरा एसेट शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया के अनुसार, निफ्टी 50 ने 20-दिनों के मूविंग एवरेज (DMA) को छू लिया है, जो 23,300 पर स्थित है। "घंटे के चार्ट पर, निफ्टी 50 का मोमेंटम इंडिकेटर निगेटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है, जो बिक्री का संकेत है। बजट से पहले बाजार में कुछ समय के लिए समेकन (consolidation) देखने को मिल सकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि 23,120 - 23,055 एक महत्वपूर्ण समर्थन क्षेत्र होगा, जबकि 23,320 - 23,350 तत्काल प्रतिरोध प्रदान करेगा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड ऑफ प्राइम रिसर्च देवरश वकील ने बताया कि निफ्टी 50 ने पिछले तीन सत्रों में 500 अंकों की बढ़त हासिल की है। उन्होंने कहा कि, "निफ्टी 50 को 23,426 के पिछले स्विंग हाई पर तत्काल प्रतिरोध मिलेगा, जबकि 23,050-23,100 के बीच समर्थन रहेगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited