Nifty 50 Today Prediction 22 January 2025: आज बुधवार को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, रहेगी तेजी या आएगी गिरावट, जानें एक्सपर्ट की राय

Nifty 50 Today Prediction 22 January 2025 (Wednesday): एलकेपी सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा ने कहा है कि निफ्टी 50 इंडेक्स को अपने 14-दिवसीय ईएमए के पास बिक्री के दबाव का सामना करना पड़ा, जो 23,000 के प्रमुख सपोर्ट से ठीक ऊपर और इसकी कंसोलिडेशन रेंज से नीचे एक लंबी मंदी की कैंडलस्टिक के साथ बंद हुआ।

मंगलवार को गिरा शेयर बाजार

मुख्य बातें
  • मंगलवार को गिरा शेयर बाजार
  • और आ सकती है गिरावट
  • यहां जानिए एक्सपर्ट की राय

Nifty 50 Today Prediction 22 January 2025 (Wednesday): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पड़ोसी देशों पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा के बाद बड़े स्तर पर बिकवाली के कारण मंगलवार (21 जनवरी) को शेयर बाजारों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सेंसेक्स 1,235.08 अंक या 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,838.36 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स में तेजी देखने को मिली, लेकिन यह उच्च स्तर पर टिक नहीं सका और 320.10 अंक या 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,024.65 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें -

Nifty 50 Prediction For Today, Wednesday (January 22) By Experts

एलकेपी सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा ने कहा है कि निफ्टी 50 इंडेक्स को अपने 14-दिवसीय ईएमए के पास बिक्री के दबाव का सामना करना पड़ा, जो 23,000 के प्रमुख सपोर्ट से ठीक ऊपर और इसकी कंसोलिडेशन रेंज से नीचे एक लंबी मंदी की कैंडलस्टिक के साथ बंद हुआ।

End Of Feed