होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Nifty prediction: निफ्टी ब्रेकआउट अलर्ट! क्या 23,800 पार करेगा बाजार? जानें सपोर्ट-रेसिस्टेंस लेवल

Nifty prediction for Monday, next week: भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी ने 23,000 का अहम प्रतिरोध स्तर पार कर लिया है। तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार, 23,400 के ऊपर टिकने पर बाजार 23,800-24,100 तक तेजी दिखा सकता है।

nifty-prediction-monday-breakoutnifty-prediction-monday-breakoutnifty-prediction-monday-breakout

शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी, निफ्टी ने पार किया 23,000 का स्तर

मुख्य बातें
  • 23,400 का ब्रेकआउट आने वाले दिनों में 23,800 तक ले जा सकता है
  • बुलिश इंगुल्फिंग कैंडल का बनना अपट्रेंड का संकेत देता है
  • 23,200-23,250 मजबूत सपोर्ट, 23,600-23,800 अगला रेजिस्टेंस जोन

Nifty prediction for Monday, next week: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार (22 मार्च) को लगातार पांचवें दिन मजबूती दर्ज की। बीएसई सेंसेक्स 557.45 अंक चढ़कर 76,905.51 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159.75 अंक बढ़कर 23,350.40 पर पहुंच गया। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संभावित ब्याज दर कटौती के संकेतों और विदेशी निवेश में बढ़ोतरी के चलते आई है।

निफ्टी सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

  • शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस: 23,400 और 23,600
  • अगला टारगेट: 23,800-24,100
  • इमीडिएट सपोर्ट: 23,200-23,250
  • मजबूत सपोर्ट: 22,750-23,000

तकनीकी विश्लेषण: बुलिश ट्रेंड जारी, 23,800 की ओर बढ़ सकता है निफ्टी

बुलिश इंगुल्फिंग कैंडल का संकेत

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज