Nifty Prediction: निफ्टी 1000 अंक और फिसलेगा! एक्सपर्ट बता रहे गिरावट की बड़ी वजह

Share Market Outlook: अपने पोर्टफोलियों में गिरावट की वजह से कई लोग डरे हुए हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आखिर बाजार और कितना गिरेगा। यदि Nifty की बात करें तो ये इंडेक्स और कितना गिर सकता है। निफ्टी अगर और 5-7% गिरता है और Nifty50 22000-23000 के बीच जाता है तो फिर निफ्टी अट्रैक्टिव लगने लगेगा।

Nifty Prediction, nifty outlook, share market outlook, sensex

शेयर बाजार।

Share Market Outlook: शेयर बाजार में जिस तरह से पिछले कुछ हफ्तों से भारी गिरावट देखने को मिली है ऐसे में निवेशक हड़बड़ा रहे हैं। अपने पोर्टफोलियों को लाल देखकर कई लोग पैनिक कर रहे हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर बाजार और कितना गिरेगा। खासकर अगर Nifty की बात करें तो ये इंडेक्स और कितना गिर सकता है। ET NOW Swadesh के खास शो में White Oak Capital AMC के आशीष सोमैया ने निवेशकों को Nifty के लेवल्स बताएं हैं। तो चलिए विस्तार से समझते हैं।

यहां देखें पूरा वीडियो

Nifty के लेवल्स पर एक्सपर्ट की राय

White Oak Capital AMC के आशीष सोमैया के अनुसार निफ्टी यदि और 5-7% गिरता है और Nifty50 22000-23000 के बीच जाता है तो फिर निफ्टी अट्रैक्टिव लगने लगेगा क्योंकि पहले FY26 का Nifty EPS, 1200 के आसपास था जो अब इस गिरावट के कारण कम हुआ है। आशीष सोमैया के मुताबिक निफ्टी 1000 अंक और गिर सकता है।

मार्केट में क्यों है गिरावट का दौर?

बाजार में गिरावट में एक है रुपये के मुकाबले डॉलर का बढ़ता दबदबा। दरअसल यूएस में राष्ट्रपति चुनाव के बाद वहां एक नई लहर देखने को मिल रही है।

आशीष सोमैया के मुताबिक यूएस में बुलिश माहौल और डॉलर के बढ़ते दबदबे के कारण भारतीय बाजार में करेक्शन है। इसके अलावा ऐसा अंदेशा था कि यूएस फेड भारी कटौती करेगा लेकिन अब वहां सॉफ्ट लैडिंग की बात हो रही है।

अन्य कारणों की बात करें तो विदेशी निवेशकों की बिकवाली, खुदरा और थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी, कमजोरी तिमाही नतीजे जैसे कारण भी है।

शेयर बाजार का हाल?

आज गुरु नानक जयंती या गुरुपुरब के मौके पर शेयर बाजार बंद है। हालांकि गुरुवार सेंसेक्स 110.64 अंक टूटकर 77,580.31 अंक पर बंद हुआ था और निफ्टी 26.35 अंक टूटकर 23,532.70 पर बंद हुआ था। अगर BSE Smallcap इंडेक्स की बात करें तो ये 429.19 अंक चढ़कर 52,381.98 पर और BSE Midcap 181.62 अंक चढ़कर 44,289.60 अंक पर बंद हुआ था।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited