Nifty Prediction Today 19 March: निफ्टी ने पार कर लिया 22700 का लेवल, अब जाएगा 23000 के ऊपर? जानिए बरकरार रहेगी तेजी या लौटेगी मंदी

Nifty Prediction Today 19th March: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी के बीच शानदार बढ़त दर्ज की गयी। सेंसेक्स 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 पर बंद हुआ। निफ्टी 325.55 अंक या 1.45 प्रतिशत चढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ। इस बीच मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी ने 22700 से ऊपर का ब्रेकआउट दिया है और शॉर्ट टर्म में इसका सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है।

Nifty Prediction Today 19th March

निफ्टी ने पार कर लिया 22700 का लेवल

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव अनुमान
  • शॉर्ट टर्म में रहेगी तेजी
  • 23400 की ओर बढ़ेगा निफ्टी

Nifty Prediction Today 19th March: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी के बीच शानदार बढ़त दर्ज की गयी। सेंसेक्स 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 पर बंद हुआ। निफ्टी 325.55 अंक या 1.45 प्रतिशत चढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ। इस बीच मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी ने 22700 से ऊपर का ब्रेकआउट दिया है और शॉर्ट टर्म में इसका सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि निफ्टी अब 23000 के शॉर्ट टर्म टार्गेट की ओर बढ़ेगा। उसके बाद 23000 से ऊपर, निफ्टी 23400 की ओर बढ़ेगा। निफ्टी को 22500 से 22600 की सीमा में तत्काल सपोर्ट मिला हुआ है।

ये भी पढ़ें -

Gold-Silver Price Today 19 March 2025: 88000 रु के ऊपर पहुंचा सोना, चांदी 1 लाख रु के पार, चेक करें अपने शहर के रेट

निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव (Nifty Chart, Trading View)

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी डेली चार्ट एक लंबी बुल कैंडल बनाता दिखा रहा है। निफ्टी ने 22700-22800 के लेवल के अहम ओवरहेड अड़चन वाले स्तर को पार कर लिया है और इसके ऊपर बंद हुआ है।

उन्होंने कहा कि "टेक्निकली यह निफ्टी चार्ट पैटर्न महत्वपूर्ण ओवरहेड अड़चन के निर्णायक अपसाइड ब्रेकआउट का संकेत देता है। यह पॉजिटिव संकेत है। उनका अनुमान है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है।

शेट्टी के अनुसार निफ्टी इंडेक्स अगले कुछ सत्रों में 23100-23200 के अगले लेवल की ओर बढ़ सकता है। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 22700 के स्तर पर है।

23150 की ओर बढ़ सकता है निफ्टी इंडेक्स (Nifty RSI Indicator)

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा कि निफ्टी इंडेक्स सात सत्रों के कंसोलिडेशन से बाहर निकल गया है, जिसके नतीजे में ये एक मजबूत तेजी की ओर कदम बढ़ा रहा है। निफ्टी डेली चार्ट पर महत्वपूर्ण 21 ईएमए से ऊपर चला गया है, जो एक तेजी वाले शॉर्ट टर्म ट्रेंड का संकेत है।

रूपक के मुताबिक निफ्टी आरएसआई भी तेजी के क्रॉसओवर में है और बढ़ रहा है, जो पॉजिटिव मोमेंटम को सपोर्ट करता है। शॉर्ट टर्म में, निफ्टी इंडेक्स 23,150 की ओर बढ़ सकता है, जबकि नीचे की ओर इसके लिए 22,700 पर सपोर्ट है।

कितना है निफ्टी का शॉर्ट टार्गेट (Nifty Short Term Target)

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा के अनुसार निफ्टी 23100 के शॉर्ट टर्म टार्गेट पर नजर गड़ाए हुए है। उनके अनुसार गिरावट पर खरीदारी की रणनीति सही है, जिसमें मौजूदा मार्केट ट्रेंड के अनुरूप सेक्टरों/विषयों पर ध्यान दिया जा रहा है।

(डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited