होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Nifty Prediction Today 19 March: निफ्टी ने पार कर लिया 22700 का लेवल, अब जाएगा 23000 के ऊपर? जानिए बरकरार रहेगी तेजी या लौटेगी मंदी

Nifty Prediction Today 19th March: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी के बीच शानदार बढ़त दर्ज की गयी। सेंसेक्स 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 पर बंद हुआ। निफ्टी 325.55 अंक या 1.45 प्रतिशत चढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ। इस बीच मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी ने 22700 से ऊपर का ब्रेकआउट दिया है और शॉर्ट टर्म में इसका सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है।

Nifty Prediction Today 19th MarchNifty Prediction Today 19th MarchNifty Prediction Today 19th March

निफ्टी ने पार कर लिया 22700 का लेवल

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव अनुमान
  • शॉर्ट टर्म में रहेगी तेजी
  • 23400 की ओर बढ़ेगा निफ्टी

Nifty Prediction Today 19th March: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी के बीच शानदार बढ़त दर्ज की गयी। सेंसेक्स 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 पर बंद हुआ। निफ्टी 325.55 अंक या 1.45 प्रतिशत चढ़कर 22,834.30 पर बंद हुआ। इस बीच मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी ने 22700 से ऊपर का ब्रेकआउट दिया है और शॉर्ट टर्म में इसका सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि निफ्टी अब 23000 के शॉर्ट टर्म टार्गेट की ओर बढ़ेगा। उसके बाद 23000 से ऊपर, निफ्टी 23400 की ओर बढ़ेगा। निफ्टी को 22500 से 22600 की सीमा में तत्काल सपोर्ट मिला हुआ है।

ये भी पढ़ें -

निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव (Nifty Chart, Trading View)

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी डेली चार्ट एक लंबी बुल कैंडल बनाता दिखा रहा है। निफ्टी ने 22700-22800 के लेवल के अहम ओवरहेड अड़चन वाले स्तर को पार कर लिया है और इसके ऊपर बंद हुआ है।

End Of Feed