Nifty Prediction Today: जल्द 24000 का आंकड़ा छुएगा Nifty ! मार्केट का रुख पॉजिटिव, जानें आज कैसा रहेगा माहौल
Nifty Prediction Today 25 March 2025: मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार एफआईआई की तरफ से हो रही खरीदारी के बीच निफ्टी का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि जब तक निफ्टी 23500 से ऊपर बना रहेगा, तब तक तेजी का रुख बना रहेगा। निफ्टी का शॉर्ट टर्म टार्गेट 23800 है, उसके बाद 24000 है जबकि सपोर्ट 23400 पर आ गया है।

Nifty छुएगा 24000 का आंकड़ा?
- Nifty छुएगा 24000 का आंकड़ा
- बाजार का रुख है पॉजिटिव
- सोमवार को भी आई शानदार तेजी
Nifty Prediction Today 25 March 2025: सोमवार (24 मार्च) को भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी आई और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से अच्छी खरीदारी भी देखी गई। सेंसेक्स 1,078.87 अंक या 1.40 प्रतिशत बढ़कर 77,984.38 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 307.95 अंक या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 23,658.35 पर बंद हुआ। पिछले छह कारोबारी सत्रों (17 मार्च से) में सेंसेक्स 4,100 अंक या 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। वहीं निफ्टी 1,260 अंक या 5.5 प्रतिशत चढ़ा है। आगे ये तेजी जारी रहेगी या फिर से मंदी लौट सकती है, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
बाजार का रुख बना हुआ है पॉजिटिव
मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार एफआईआई की तरफ से हो रही खरीदारी के बीच निफ्टी का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि जब तक निफ्टी 23500 से ऊपर बना रहेगा, तब तक तेजी का रुख बना रहेगा। निफ्टी का शॉर्ट टर्म टार्गेट 23800 है, उसके बाद 24000 है जबकि सपोर्ट 23400 पर आ गया है।
निफ्टी इंडेक्स मजबूत रहने की उम्मीद (Nifty RSI Today Indicator)
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के अनुसार निफ्टी ने 23,600 की अड़चन से ऊपर तेजी जारी रखी है। निफ्टी आरएसआई इंडिकेटर एक बुलिश क्रॉसओवर में है, साथ ही यह फैक्ट भी है कि पिछले तीन दिनों से कीमत 50 ईएमए से ऊपर बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में, निफ्टी इंडेक्स मजबूत रहने की संभावना है। जब तक निफ्टी इंडेक्स 23,500 के सपोर्ट से ऊपर रहता है, तब तक रुझान तेजी का बना रहेगा। यदि निफ्टी 23,500 से नीचे आता है, तो थोड़ी गिरावट आ सकती है।
निफ्टी के लिए आज सपोर्ट और अड़चन (Nifty Support And Resistance Today)
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदीश शाह ने कहा कि 23612 को पार करके, निफ्टी इंडेक्स ने 26277 के ऑल-टाइम हाई से लेकर 21964 के हाल के स्विंग लो तक देखी गई पूरी गिरावट का 38.2% से अधिक रिट्रेस किया है।
उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए हालिया रुकावट 23807 के अपने पिछले स्विंग हाई के करीब देखी जा रही है। निफ्टी के लिए 24125 के करीब रुकावट है, जबकि 23400 पर सपोर्ट रहेगा।
बाजार के लिए कई चीजें हैं पॉजिटिव
बोनान्जा के रिसर्च एनालिस्ट्स राजेश सिन्हा ने कहा कि बाजार में खरीदारी के लिए कई फैक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जिसमें नए सिरे से एफआईआई की खरीदारी और पॉजिटिल ग्लोबल संकेत शामिल हैं, जो इस बात का इशारा हैं कि अमेरिका में आगामी टैरिफ अनुमान से कम गंभीर हो सकते हैं। इसके अलावा, आरबीआई द्वारा अप्रैल 2025 की नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती अटकलों ने समग्र सकारात्मक भावना को बढ़ाया है।"
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Times Now Summit 2025: इंफ्रास्ट्रक्चर में 11 लाख करोड़ का हो रहा है निवेश, हर सेक्टर में तेजी से विकास जारी, बोले अश्विनी वैष्णव

Trump Auto Tariff: ट्रम्प का बड़ा ऐलान, अमेरिका में कार इंपोर्ट पर 25% टैरिफ, 10 पॉइंट में समझें क्या होगा इसका असर

Is Bank Holiday Today: क्या आज बैंक बंद रहेंगे, 27 मार्च को शब-ए-कद्र पर बैंक खुले हैं या नहीं

Stocks to buy today: गिरावट के बीच बटोर लें ये स्टॉक्स, तगड़ा मुनाफा के लिए हैं तैयार, जानें एक्सपर्ट की राय

Nifty prediction today: निफ्टी में बड़ी गिरावट! क्या 23400 के नीचे जाएगा या फिर उछलेगा? जानिए एक्सपर्ट की राय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited