Nifty prediction today: निफ्टी में बड़ी गिरावट! क्या 23400 के नीचे जाएगा या फिर उछलेगा? जानिए एक्सपर्ट की राय

Nifty Prediction Today: आज निफ्टी में 181 अंकों की गिरावट दर्ज हुई, जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 23,400 पर मजबूत सपोर्ट और 23,869 पर संभावित रेजिस्टेंस बना हुआ है। क्या बाजार यहां से रिकवरी करेगा या गिरावट जारी रहेगी? जानें पूरी डिटेल।

Nifty Prediction Today 27 March

निफ्टी में गिरावट, जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

मुख्य बातें
  • 23,400 पर निफ्टी का मजबूत सपोर्ट, गिरावट जारी रह सकती है
  • RSI इंडिकेटर निगेटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है, जिससे मंदी के संकेत
  • 23,869 पर संभावित रेजिस्टेंस, इसे पार करने पर फिर से तेजी संभव

Nifty Prediction For Today 27 March 2025: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार, 26 मार्च 2025 को सात दिनों की लगातार तेजी के बाद गिरावट दर्ज की। सेंसेक्स 728.69 अंकों (0.93%) की गिरावट के साथ 77,288.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 181.80 अंक (0.77%) गिरकर 23,486.85 पर बंद हुआ।एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के अनुसार, निफ्टी 23,600 के सपोर्ट से नीचे फिसल चुका है, जिससे शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर हुआ है।

निफ्टी का RSI (14) इंडिकेटर नकारात्मक क्रॉसओवर दिखा रहा है, जिससे बाजार में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। 23,300 का स्तर प्रमुख सपोर्ट बना हुआ है और यदि निफ्टी इसके नीचे जाता है तो हालिया तेजी पर सवाल उठ सकता है। 23,550 पर रेजिस्टेंस है, जिसे पार करने पर बाजार की धारणा में सुधार हो सकता है।

निफ्टी चार्ट और संभावित ट्रेंड

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नगराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी के डेली चार्ट पर लॉन्ग बियर कैंडल बनी है, जिससे संकेत मिलता है कि हालिया तेजी के बाद बाजार शॉर्ट-टर्म करेक्शन में आ सकता है।

निफ्टी 23,400-23,200 के स्तर पर सपोर्ट पा सकता है, जहां से बाजार में रिकवरी संभव है। यदि निफ्टी इन स्तरों से उछाल लेता है, तो 23,800 का रेजिस्टेंस एक बार फिर चुनौती बन सकता है।

निफ्टी का सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील के अनुसार, निफ्टी अभी भी अपने प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है। 23,400 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट बना हुआ है, जो 100 और 200-दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के करीब है। 23,141 पर मजबूत सपोर्ट है, जो हालिया तेजी के 38.2% रिट्रेसमेंट को दर्शाता है। 23,600 और 23,869 संभावित रेजिस्टेंस लेवल हैं, जहां से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

बाजार का भविष्य और निवेशकों के लिए सलाह

रिलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी अपने प्रमुख सपोर्ट जोन 23,400 के करीब पहुंच रहा है। यदि यह स्तर बना रहता है, तो बाजार फिर से तेजी पकड़ सकता है, अन्यथा कंसॉलिडेशन फेज जारी रह सकता है। बाजार में चुनिंदा शेयरों पर फोकस करने की सलाह दी जा रही है, जो कमजोरी के बावजूद मजबूती दिखा रहे हैं।

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बाजार का आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है। निफ्टी में हालिया गिरावट के बावजूद, विशेषज्ञ इसे एक स्वस्थ करेक्शन मान रहे हैं। प्रमुख सपोर्ट स्तरों पर मजबूती बनी रहने की उम्मीद है, और बाजार में रिकवरी देखने को मिल सकती है। 23,400 का स्तर महत्वपूर्ण होगा, जहां से निफ्टी या तो उछाल ले सकता है या और नीचे फिसल सकता है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited