होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Nifty Prediction: क्या निफ्टी 23000 की ओर बढ़ेगा या 22000 तक गिरेगा? जानें सपोर्ट-रेसिस्टेंस, ब्रेकआउट लेवल और विशेषज्ञों की राय

Nifty Prediction Today: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, और 17 मार्च के लिए निफ्टी का रुझान महत्वपूर्ण रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, 22,600 का स्तर पार करने पर निफ्टी 23,000 तक पहुंच सकता है, जबकि 22,300 से नीचे गिरने पर बिकवाली बढ़ेगी और निफ्टी 22,000 तक गिर सकता है। ग्लोबल संकेतों के अनुसार, बाजार में हलचल बनी रह सकती है। निवेशकों को सतर्क रहकर ट्रेडिंग करनी चाहिए। क्या निफ्टी 23,000 की ओर बढ़ेगा या 22,000 तक गिरेगा? जानें सपोर्ट-रेसिस्टेंस, ब्रेकआउट लेवल और विशेषज्ञों की राय।

nifty prediction today 17 marchnifty prediction today 17 marchnifty prediction today 17 march

Nifty Prediction for 17 March: जानें सपोर्ट-रेसिस्टेंस और बाजार का रुझान

मुख्य बातें
  • 22,600 का ब्रेकआउट = तेजी! निफ्टी 23,000 की ओर बढ़ सकता है।
  • 22,300 के नीचे गिरावट = बिकवाली! निफ्टी 22,000 तक जा सकता है।
  • ग्लोबल संकेत सकारात्मक! लेकिन बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी।

Nifty Prediction Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार, 13 मार्च को गिरावट के साथ बंद हुआ। आईटी, ऑटो और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली के कारण सेंसेक्स 200.85 अंक (0.27%) गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 73.30 अंक (0.33%) लुढ़ककर 22,397.20 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी का रेजिस्टेंस स्तर 22,500 से 22,600 के बीच बना हुआ है, जो आगे की तेजी को रोक रहा है। वहीं, निफ्टी को 22,300 से 22,000 के बीच मजबूत सपोर्ट मिल रहा है।

रेजिस्टेंस लेवल: 22,600 पार करने पर निफ्टी में तेजी आ सकती है और यह 23,000 तक जा सकता है।

सपोर्ट लेवल: 22,300 से नीचे जाने पर बिकवाली बढ़ सकती है और निफ्टी 22,000 तक गिर सकता है।

End Of Feed