Share Bazar: ऑल-टाइम हाई पर शेयर बाजार, आईटी शेयरों में खरीदारी, IT इंडेक्स ने बनाया रिकॉर्ड

BSE,NSE: विप्रो, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सन फार्मा और एमएंडएम टॉप गेनर्स थे। जबकि मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे।

शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड

Sensex, Nifty: शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र अब तक मुनाफे वाला रहा है। आईटी शेयरों में तेजी के कारण निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है।अब तक के कारोबार में निफ्टी ने 25,114 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया है, जो कि पहले 25,078 था।दोपहर 1:46 पर सेंसेक्स 253 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,964 और निफ्टी 83 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,102 पर था।शेयर बाजार में तेजी की वजह आईटी शेयरों में रैली है। इसके कारण निफ्टी आईटी इंडेक्स ने भी नया ऑल-टाइम हाई 42,712 बनाया है।

जानें कहां तेजी

सेंसेक्स पैक में विप्रो, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सन फार्मा और एमएंडएम टॉप गेनर्स थे। जबकि मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे।
लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 71 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,291 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 55 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,389 पर था।खबर लिखे जाने तक निफ्टी आईटी (2.25 प्रतिशत), निफ्टी फार्मा (1.01 प्रतिशत), निफ्टी सर्विस सेक्टर (0.55 प्रतिशत) और निफ्टी इन्फ्रा (0.28 प्रतिशत) सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। निफ्टी पीएसयू बैंक (0.28 प्रतिशत), निफ्टी रियल्टी (0.28 प्रतिशत) और निफ्टी मीडिया (0.38 प्रतिशत) दबाव के साथ कारोबार कर रहे थे।
End Of Feed