होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इन युवा अरबपति भाइयों ने खेला 100 करोड़ का दांव, नजारा टेक पर है नजर

Nazara Tech To Raise Fund From Nikhil Kamath: कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वेर्ड दोनों ही कामत ब्रदर्स की पार्टनरशिप फर्म हैं। दोनों फर्म नजारा टेक में करीब 100 करोड़ रु का निवेश करेंगी।

Nazara Tech To Raise Fund From Kamath Bros.Nazara Tech To Raise Fund From Kamath Bros.Nazara Tech To Raise Fund From Kamath Bros.

नाज़ारा टेक कामत भाइयों से फंड जुटाएगी

मुख्य बातें
  • कामत ब्रदर्स करेंगे नजारा टेक में 100 करोड़ का निवेश
  • नजारा टेक के बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी
  • जारी किए जाएंगे शेयर

Nazara Tech To Raise Fund From Nikhil Kamath: नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के बोर्ड ने ज़ेरोधा (Zerodha) के फाउंडर्स निखिल कामथ (Nikhil Kamath) और नितिन कामथ (Nithin Kamath) को 100 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। नजारा टेक के बोर्ड ने 714 रु के भाव पर कंपनी के 14,00,560 शेयर कामत एसोसिएट्स (Kamath Associates) और एनकेस्क्वेर्ड (NKSquared) को जारी करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी।

कामत ब्रदर्स की हैं दोनों फर्म

कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वेर्ड दोनों ही कामत ब्रदर्स की पार्टनरशिप फर्म हैं। दोनों फर्म नजारा टेक में करीब 100 करोड़ रु का निवेश करेंगी। जो शेयर जारी किए जाएंगे, वे जारी करने की तारीख से छह महीने की अवधि के लिए लॉक रहेंगे।

क्या करेगी पैसों का

नजारा टेक ने कहा है कि मिलने वाले नए फंड का इस्तेमाल कंपनी फंडिंग आवश्यकताओं और ग्रोथ उद्देश्यों के लिए करेगी। इसमें अन्य कंपनियों की खरीदारी और निवेश, ग्रोथ और फंडिंग आवश्यकताएं शामिल हैं। निखिल कामथ के पास पहले से ही कंपनी में लगभग 1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस नए निवेश के साथ अब उनकी कंपनी में करीब 3.5 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी।

End Of Feed