भारत के सबसे युवा अरबपति ने खाई कसम,दान करेगा आधी कमाई,ऐसा करने वाले 10वें भारतीय

Nikhil Kamath Signs Pledge To Donate His Wealth: साल 2022 में निखिल कामथ ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर साल 2022 में 100 करोड़ रुपये दान किए थे। इसके अलावा उन्होंने Young India Philanthropic Pledge का भी गठन किया है। जिसमें 45 साल से कम उम्र के भारतीय युवा अरबपति है। इसके क्लब में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को अपनी 25 फीसदी कमाई दान करनी होती है।

zerodha nikhil kamath take pledge

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ

Nikhil Kamath Signs Pledge To Donate His Wealth: भारत के सबसे युवा अरबपति और जेरोधा (Zerodha) के को फाउंडर निखिल कामथ ने अनोखी पहल की है। वह उन अरबपतियों की लीग में शामिल हो गए हैं, जो दुनिया का कल्याण के लिए अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं। बिल गेट्स, वॉरेन बफे और मिलिंडा गेट्स द्वारा शुरू की गई पहल The Giving Pledge पर निखिल कामथ ने साइन कर दिए हैं। ऐसा कर वह भारत के सातवें अरपबति बन गए हैं, जो इस खास कैटेगरी में शामिल हैं।

28 हजार करोड़ है दौलत

फोर्ब्स के अनुसार निखिल कामथ (Nikhil Kamath ) की नेटवर्थ 3.45 अरब डॉलर (करीब 28 हजार करोड़) है। निखिल ने अपनी शपथ में कुल कमाई की 50 फीसदी रकम यानी आधी कमाई दान करने का फैसला किया है। फोर्ब्स ने निखिल कामथ द्वारा लिखे गए लेटर के हवाले से यह जानकारी दी है। इसके तहत निखिल अपनी दान की गई रकम को जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, एजुकेशन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करेंगे।

इन भारतीय अरबपतियों ने ली रखी है शपथ

भारत के तरफ से ऐसी शपथ लेने वाले 35 साल के निखिल कामथ सबसे युवा अरबपति हैं। फोर्ब्स के अनुसार निखिल के अलावा भारत में रोहिणी नीलकेनी के फाउंडर रोहिणी और नंदन नीलकेनी, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी, बॉयोकान की सीएमडी किरन मजूमदार शॉ, वेदांता ग्रुप के फाउंडर अनिल अग्रवाल, शोभा डेवलपर्स के पीएनसी और शोभा मेनन, हेल्थ केयर टायकून डॉ बीआर शेट्टी और डॉ सीआर शेट्टी भी इस अभियान का हिस्सा बन चुके हैं।साल 2010 में शुरू किए गए The Giving Pledge में दुनिया के 29 देशों के 241 दानवीर शामिल हुए हैं।

यहां भी 25 फीसदी रकम की है दान

साल 2022 में निखिल कामथ ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर साल 2022 में 100 करोड़ रुपये दान किए थे। इसके अलावा उन्होंने Young India Philanthropic Pledge का भी गठन किया है। जिसमें 45 साल से कम उम्र के भारतीय युवा अरबपति है। इसके क्लब में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को अपनी 25 फीसदी कमाई दान करनी होती है। इसके तहत कम से कम एक करोड़ रुपये की रकम दान करना जरूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited