इस युवा अरबपति का आया ज्वैलरी कंपनी पर दिल, खेलने जा रहा 100 करोड़ का दांव

Nikhil Kamath To Invest In Bluestone: ब्लूस्टोन के फाउंडर और सीईओ गौरव सिंह कुशवाह के अनुसार बेंगलुरु स्थित कंपनी 65 मिलियन डॉलर (लगभग 550 करोड़ रुपये) की फंडिंग हासिल करने के लास्ट फेज में है। ये फंडिंग कंपनी की लगभग 3,600 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर हो रही है।

निखिल कामत ब्लूस्टोन में निवेश करेंगे

मुख्य बातें
  • निखिल कामत करेंगे ब्लूस्टोन में निवेश
  • 100 करोड़ रु का करेंगे निवेश
  • 3600 करोड़ है कंपनी की वैल्यू
Nikhil Kamath To Invest In Bluestone: स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और युवा अरबपति कारोबारी निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ब्लूस्टोन (Bluestone) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। ब्लूस्टोन एक ज्वैलरी रिटेलर कंपनी है। यह निवेश एक फंडिंग राउंड का हिस्सा है, जिसके तहत जोमैटो (Zomato) के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव दीपिंदर गोयल और सीईओ अमित जैन और फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म आईआईएफएल (IIFL) शामिल हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

3600 करोड़ है कंपनी की वैल्यू

संबंधित खबरें
End Of Feed