होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पहले 1 लाख को बनाया 80 लाख, अब कंपनी Free में बांटेगी बोनस शेयर

NINtec Systems Bonus Shares: निनटेक सिस्टम्स ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 03 अगस्त 2023 तय की है। रिकॉर्ड डेट किसी कंपनी द्वारा तय की गई कट-ऑफ डेट होती है। रिकॉर्ड डेट के दिन सभी शेयरधारक बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

NINtec Systems Bonus SharesNINtec Systems Bonus SharesNINtec Systems Bonus Shares

निनटेक सिस्टम्स ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 03 अगस्त तय की है

मुख्य बातें
  • निनटेक सिस्टम्स जारी करेगी बोनस शेयर
  • 3 अगस्त है रिकॉर्ड डेट
  • कंपनी दे चुकी है 7919.62 फीसदी रिटर्न

NINtec Systems Bonus Shares: निनटेक सिस्टम्स (NINtec Systems) सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज और सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है। कंपनी ने ऐलान किया है कि ये 4:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 4:5 के अनुपात का मतलब है कि रिकॉर्ड डेट पर हर 5 इक्विटी शेयरों के लिए 4 बोनस इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। यानी किसी के पास 100 शेयर होंगे, तो उसे फ्री में 80 शेयर मिलेंगे। निनटेक सिस्टम्स का शेयर पहले से ही शानदार रिटर्न दे चुका है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितनी है रिकॉर्ड डेट

निनटेक सिस्टम्स ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 03 अगस्त 2023 तय की है। रिकॉर्ड डेट किसी कंपनी द्वारा तय की गई कट-ऑफ डेट होती है। रिकॉर्ड डेट के दिन सभी शेयरधारक बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed