MF : केवल इतनी मंथली सेविंग से बन गए 50 लाख, इस स्कीम ने दिया जोरदार रिटर्न

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने बीते 10 सालों में लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। इस अवधि में फंड का सालाना रिटर्न 23 फीसदी से अधिक रहा है। इस स्कीम ने इस दौरान निवेशकों को मालामाल बना दिया।

Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का रिटर्न रहा शानदार

मुख्य बातें
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने दिया जोरदार रिटर्न
  • 10 सालों में सालाना दिया 23 फीसदी से अधिक रिटर्न
  • इस दौरान 10 हजार रु की एसआईपी से बना 50 लाख का फंड
Nippon India Small Cap Fund : म्यूचुअल फंड निवेश का काफी बेहतर ऑप्शन माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपका पैसा किसी फंड हाउस के एक्सपर्ट पूरी रिसर्च के बाद डालते हैं। इससे जोखिम कम होता है और बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है। ऐसी बही बहुत सी स्कीमें हैं, जिन्होंने बीते सालों में काफी जोरदार रिटर्न दिया है। यहां हम एक ऐसी ही स्कीम की डिटेल देंगे।
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड
हम बात करने जा रहे हैं निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड की। वैल्यू रिसर्च के डेटा के अनुसार इस फंड ने बीते 10 सालों में सालाना 23.26 फीसदी रिटर्न दिया है। यदि किसी ने 10 साल पहले 1 लाख रु के अपफ्रंट निवेश के साथ हर महीने 10 हजार रु की एसआईपी की होती तो उसकी कुल निवेश राशि 13 लाख रु होती। जबकि 23.26 फीसदी सालाना रिटर्न से उसका कुल पैसा बन जाता 49.11 लाख रु।
मिली है 5 स्टार रेटिंग
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है। हालांकि इसे वेरी हाई रिस्क वाली कैटेगरी भी में रखा गया है। असल में इस फंड की 95.97 फीसदी राशि इक्विटी में लगाई जाती है। इसलिए ये अधिक जोखिम वाला है। वहीं 1.39 फीसदी पैसा डेब्ट और 2.64 फीसदी कैश और कैश इक्विवैलेंट में अलॉट की जाती है।
अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में कितना निवेश
  • जाइंट : 6.87 फीसदी
  • लार्ज : 9.63 फीसदी
  • मिड : 34.69 फीसदी
  • स्मॉल : 48.82 फीसदी
इन सेक्टरों में है सबसे अधिक निवेश
  • कैपिटल गुड्स : 15.64 फीसदी
  • फाइनेंशियल : 11.93 फीसदी
  • केमिकल्स : 10.17 फीसदी
  • कंज्यूमर स्टेपल्स : 7.96 फीसदी
  • टेक्नोलॉजी : 7.59 फीसदी
  • सर्विसेज : 6.25 फीसदी
  • ऑटोमोबाइल : 6.01 फीसदी
  • हेल्थकेयर : 5.22 फीसदी
  • मेटल्स एंड माइनिंग : 4.45 फीसदी
  • कंस्ट्रक्शन : 4.35 फीसदी
ये हैं टॉप होल्डिंग्स
जिन कंपनियों में फंड की सबसे अधिक होल्डिंग है, उनमें ट्यूब इंवेस्टमेंट, केपीआईटी टेक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और जायडस वेलनेस शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited